शराब की बोतलों पर क्यों अलग-अलग तरीके से लिखा जाता है Whisky और Whiskey, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप

Whiskey and Whiskey : शराब पीने वाले लोग अक्सर महंगे ब्रांड और अच्छी क्वालिटी की व्हिस्की पीना पसंद करते हैं। लोग व्हिस्की, रम, स्कॉच और अन्य

शराब की बोतलों पर क्यों अलग-अलग तरीके से लिखा जाता है Whisky और Whiskey, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: September 14, 2022 10:03 am IST

नई दिल्ली : Whiskey and Whiskey : शराब पीने वाले लोग अक्सर महंगे ब्रांड और अच्छी क्वालिटी की व्हिस्की पीना पसंद करते हैं। लोग व्हिस्की, रम, स्कॉच और अन्य प्रकार की शराब पीते हैं, लेकिन आपने कभी ये सोचा है शराब की बोतल पर अंग्रेजी में लिखे Whisky और Whiskey में क्या अंतर है। बोतलों पर भी व्हिस्की की दोनों ही तरह की स्पेलिंग लिखी होती हैं, लेकिन शराब के शौकीन लोगों ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया होगा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : बच्चों से भरी स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, मची चीख-पुकार, 15 घायल

किसी ने नहीं की होगी जानने की कोशिश

Whiskey and Whiskey : वहीं अगर किसी ने इसपर ध्यान दिया भी होगा तो इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश नहीं की होगी। Whisky और Whiskey में क्या फर्क है यह आज हम आपको बताएंगे। दरअसल, लिखने का तरीका उस के फ्लेवर और बनने की जगह तय कर सकता है। इसलिए आगे से लिखते वक्त कौन सा शब्द इस्तेमाल करेंगे, इसकी पूरी वजह समझ लीजिए।

 ⁠

यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम ला रहा ये धांसू फीचर्स, अब मिलेंगी कमाल की सुविधाएं 

इस वजह से होता है स्पेलिंग में एक अतिरिक्त E का इस्तेमाल

Whiskey and Whiskey : दरअसल, इस अंतर की वजह मुख्य तौर पर आयरिश और अमेरिकी शराब कंपनियां हैं। आयरलैंड और अमेरिका की शराब कंपनियां अपने व्हिस्की ब्रांड को अलग पहचान देने के लिए Whisky की स्पेलिंग में एक अतिरिक्त E का इस्तेमाल करते हुए Whiskey लिखती हैं। यही वजह है कि अमेरिकी कंपनी जैक डेनियल की व्हिस्की बॉटल पर Whiskey लिखा होता है। ठीक वैसे ही, मशहूर आयरिश व्हिस्की ब्रांड जेमसन की बोतल पर भी Whiskey लिखा हुआ पाएंगे। हालांकि, अगर भारतीय, स्कॉटिश, जापानी या कनाडा की शराब कंपनियों की बोतलें मसलन- ग्लेनफिडिक, ग्लेनलेविट, ब्लैक डॉग, जॉनी वॉकर, ब्लैक एंड वाइट, एंटीक्यूटी आदि को देखेंगे तो उस पर Whisky ही लिखा हुआ मिलेगा।

यह भी पढ़े : क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? जानिए आज के दिन का इतिहास और महत्व

आम व्हिस्की और स्कॉच में फर्क

Whiskey and Whiskey : शराब की बोतलों पर लिखे स्कॉच का क्या मतलब होता है? आम भारतीय ब्रांड की व्हिस्की से यह अलग क्यों होता है? आइए समझते हैं। दरअसल, जो व्हिस्की स्कॉटलैंड में बनी होती है, उसे ही स्कॉच व्हिस्की कहते हैं। स्कॉच के लिए जरूरी है कि उसे ऐज किया जाए. ऐज का मतलब व्हिस्की को कुछ सालों तक एक खास प्रक्रिया के तहत स्टोर किया जाए। इसी वजह से स्कॉच की बोतलों पर 5 साल, 12 साल, 15 साल लिखा हुआ पाएंगे।

यह भी पढ़े : धड़ल्ले से की जा रही थी शराब की बिक्री, महिलाओं ने मिलकर उठाया ऐसा कदम, फटी रह गई प्रशासन की भी आंखे

Whiskey and Whiskey : हालांकि, भारतीय ब्रांड की व्हिस्की जो इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) की श्रेणी में आते हैं, उनको ऐज किया जाना अनिवार्य नहीं है। जहां स्कॉच व्हिस्की बनाने में जौ, मक्का आदि का इस्तेमाल होता है। वहीं, अधिकतर भारतीय कंपनियां अनाज की जगह गन्ने से चीनी तैयार करते वक्त बने मोलेसेज या शीरे का इस्तेमाल व्हिस्की बनाने में करती हैं। देखा जाए तो शीरे का इस्तेमाल रम बनाने में होता है। चूंकि, भारत में व्हिस्की बनाने को लेकर कोई मानक तय नहीं हैं, इसलिए भारतीय कंपनियां ऐसा करती हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.