Mumbai Crime News: कलयुगी पिता.. अपनी ही पांच साल की मासूम के साथ की क्रूरता, बेरहमी से पीटा, गालों को सिगरेट से दागा और फिर.. 

Mumbai Crime News: कलयुगी पिता.. अपनी ही पांच साल की मासूम के साथ की क्रूरता, बेरहमी से पीटा, गालों को सिगरेट से दागा और फिर.. 

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 07:04 AM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 07:04 AM IST

Father burns 5-year-old daughter with cigarette | Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पांच साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई
  • पिता ने गालों को सिगरेट से दागा
  • पत्नी ने पुलिस से की शिकायत

Mumbai Crime News: मुंबई। मुंबई पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ अपनी पांच साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई करने और उसे सिगरेट से दागने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

READ MORE: Nepal Monsoon: बारिश-बाढ़-भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही.. 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 से अधिक लोग घायल 

पिता ने बेटी के साथ की क्रूरता

मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि, उसकी पत्नी ने उसे एक वीडियो भेजा था जिसमें आरोपी राजेशराम उर्फ भगवान अपनी बेटी के साथ क्रूरता करता हुआ दिखाई दे रहा था। मानखुर्द थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो में आरोपी अपनी बेटी को पीटता और उसके गालों को सिगरेट से दागता हुआ दिखाई दे रहा था।

READ MORE: Truck Drivers Strike News: पूरे प्रदेश में नहीं चलेंगी ट्रकें!.. रुक जाएगा हर जरूरी काम!.. ई-चालान के खिलाफ सड़कों पर उतरे ड्राइवर

इस वजह से की पिटाई

शिकायतकर्ता पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को वीडियो दिखाया। शिकायतकर्ता के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी राजेशराम के घर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जब पुलिस ने बच्ची को विश्वास में लिया तो उसने बताया कि उसके पिता ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि वह सो नहीं रही थी।