CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब मानसून धीरे-ढीरे विदाई की ओर बढ़ रहा है और इसी के साथ ही अब ठंड ने भी प्रदेश में दस्तक देनी शुरू कर दी है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, आने वाले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधयां कम होने वाली है। फ़िलहाल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, लेकिन यह सिलसिला अधिक समय तक जारी नहीं रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभवना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़, बिलासपुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, और जशपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।इ सके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर में आज मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
CG Weather Update Today: प्रदेश में अब ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड का असर कृषि कार्यों और फसलों पर भी पड़ेगा। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम पूर्वानुमान पर विशेष ध्यान दें और जल प्रबंधन की योजनाएं बनाएं। मौसम विभाग की इस जानकारी को देखते हुए नागरिकों को भी सलाह दी जाती है कि वे गरज-चमक के समय खुले स्थानों में जाने से बचें और सुरक्षा उपाय अपनाएं।