CG Weather Update Today: रायपुर समेत इन जिलों में दिन भर छाए रहेंगे बादल, अचानक शुरू होगी बारिश, जानें आपके इलाके का हाल

CG Weather Update Today: बुधवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 07:34 AM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 07:34 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
  • बुधवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं।
  • सुबह से बादल छाए होने के चलते आशंका जताई जा रही है कि, आज रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में बारिश होगी।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मंगलवार की रात में मौसम में बदलाव होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। वहीं, अब बुधवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं। सुबह से बादल छाए होने के चलते आशंका जताई जा रही है कि, आज रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में बारिश होगी।

यह भी पढ़ें: Sai Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की 29वीं बैठक आज.. किसानों के हित में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 

लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

CG Weather Update Today:  दरअसल, मौसम विभाग की ओर से प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मुसम में बदलाव होगा और तेज हवा और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Govt Employees Salary Stopped: सात विकासखंड के 14 ग्राम सचिवों पर बड़ी कार्रवाई.. रोका गया वेतन, इस योजना में लापरवाही के गंभीर आरोप

प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी, राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार भिलाई, दुर्ग, कांकेर, सरगुजा, राजनांदगांव और बालोद समेत अन्य कई जिलों में आज जमकर बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि, जून महीने में बारिश में थोड़ी कमी आएगी।