CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। रायपुर समेत कई अन्य जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 07:09 AM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 07:09 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है।
  • दो दिनों से प्रदेश का मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
  • मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है और हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। राजधानी रायपुर में रविवार सुबह जमकर बारिश हुई और इसके बाद पूरे दिन राजधानी में बदल छाए रहे। बस्तर और सुकमा क्षेत्र में लगातार बारिश होने के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: No Helmet No Petrol Rule In Raipur: बाइक चालक सावधान… पेट्रोल पंप जाने से पहले जान ले एसोसिएशन का नया फैसला, नहीं तो बिना पेट्रोल के लौटना पड़ेगा वापस 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने 01 सितंबर यानी आज प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में जमकर बारिश होगी। राजधानी रायपुर की बात करें तो राजधानी में बादल छाए रहने के साथ दिन भर बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Afghanistan Earthquake: भूकंप के झटके से हिली अफगानिस्तान की धरती, दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए झटके, 9 लोगों की मौत 

मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में तेज-आंधी तूफ़ान भी चलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और अगर आप सफर कर रहे हैं तो मौसम ख़राब होने पर खुली जगह या फिर पेड़ के नीचे ना रुके।