IMD Heavy to Very Heavy Rain Warning: उत्तर और मध्य भारत में मानसून का आगमन.. अब बारिश मचाएगी तबाही, भारतीय मौसम विभाग ने जारी की ‘गंभीर चेतावनी’

22 जून का मौसम लगभग 21 जून की तरह ही रहेगा। इस दिन भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर और गुजरात में बहुत भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 08:56 AM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 08:56 AM IST

IMD Heavy to very heavy rain warning in 3 states of India || Image- Rightsofemployees.com X Handle

HIGHLIGHTS
  • उत्तर और मध्य भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी।
  • 22 जून को भी भारी वर्षा और तेज हवाएं संभव।
  • 22 जून को भी भारी वर्षा और तेज हवाएं संभव।

IMD Heavy to very heavy rain warning in 3 states of India: लखनऊ: दक्षिण-पूर्वी मानसून तेजी से आगे बढ़ा रहा है। इस साथ ही मानसून ने उत्तर कोवर करैत हुए मध्य भारत मने भी दस्तक दे दी है। मौसम में होने वाले संभावित बदलावों को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है।

Read More: Schools Closed for Five Days: बारिश ने बरपाया कहर.. 5 दिनों के लिए बंद कराये गये सभी स्कूल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

आईएमडी ने आशंका जताई है कि, यूपी और एमपी के ईस्टर्न इलाकों ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका हैं। इसी तरफ आईएमडी ने बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश, आंधी-तूफ़ान की चेतावनी जारी की है।

आसमानी बिजली की भी आशंका

IMD Heavy to very heavy rain warning in 3 states of India: भारतीय मौसम विभाग ने झराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने की बी चेतावनी जारी की है। इस दौरान राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी तेज हवाएं चलेंगी, लेकिन यहां हवाओं की रफ्तार का दायरा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगा।

Read Also: Indian Citizens Stuck in Iran: हरिद्वार के 36 नागरिक ईरान में फंसे.. जिला प्रशासन ने केंद्र को सौंपी सूची, वापसी की कोशिश में सरकार..

जानें कैसा रहेगा मौसम

22 जून का मौसम लगभग 21 जून की तरह ही रहेगा। इस दिन भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर और गुजरात में बहुत भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। वहीं, राजस्थान के पूर्वी जिलों, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड और राजस्थान में इस दौरान आंधी भी चल सकती हैं। वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार वाली तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।

1. सवाल: किन राज्यों में IMD ने भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है?

जवाब: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश व आंधी-तूफान की चेतावनी दी है।

2. सवाल: किन राज्यों में तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है?

जवाब: राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से 50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

3. सवाल: 22 जून को किन राज्यों में बहुत भारी बारिश के आसार हैं?

जवाब: 22 जून को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर और गुजरात में बहुत भारी बारिश की संभावना है।उत्तर और मध्य भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी।