Weather Update Latest News: कल बदलेगा मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में बारिश के साथ चलेंगी आंधी तूफान, मौमस विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Latest News: कल बदलेगा मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में बारिश के साथ चलेंगी आंधी तूफान, मौमस विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 03:15 PM IST

Mp Weather Today | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • गर्मी और बारिश का असर
  • आंधी और तूफान का अलर्ट
  • हीटवेव का असर

नई दिल्ली: Weather Update Latest News देशभर में गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी की वजह से गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि लोग उमस से परेशान हो गए हैं। लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह कई राज्यों में बारिश देखने को मिल रहा है। जिसका असर उत्तर प्रदेश में पड़ रहा है। यहां पश्चिमी यूपी में 13-16 मार्च व पूर्वी यूपी के इलाकों में 15 और 16 मार्च को बारिश की संभावना है।

Read More: Mhow Violence Video: महू हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, पथराव और तोड़फोड़ करते दिख रहे हुडदंगी, CCTV से बड़ा खुलासा

Weather Update Latest News मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में आंधी तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही कई हिस्सों में बारिश की भी चेतावनी दी है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि वहीं, पहाड़ी राज्यों और पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी बारिश का दौर 16 मार्च तक जारी रहने वाला है। वहीं गुजरात में 12 मार्च, साउथवेस्ट राजस्थान, कोंकण में 12 मार्च, विदर्भ में 13 और 14 मार्च, ओडिशा में 13 से 16 मार्च, झारखंड में 14-16 मर्च, गंगीय पश्चिम बंगाल में 16 मार्च को हीटवेव चलने वाली है।

Read More: CM Mohan Yadav on MP Budget: वित्त मंत्री देवड़ा ने पेश किया 4 लाख 21 हजार का बजट, सीएम यादव बोले- यह हमारी सरकार का अद्वितीय बजट 

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, मेघालय, पंजाब, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, केरल आदि राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, तमिलनाडु और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

उत्तर प्रदेश में कब बारिश की संभावना है?

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 13-16 मार्च और पूर्वी हिस्सों में 15 और 16 मार्च को बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने कौन सा अलर्ट जारी किया है?

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

किन राज्यों में 12-16 मार्च तक हीटवेव का असर रहेगा?

गुजरात, साउथवेस्ट राजस्थान, कोंकण, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 12 से 16 मार्च के बीच हीटवेव की चेतावनी दी गई है।