India Meteorological Department has issued a red alert in Himachal Pradesh || Image- IBC24 News File
India Meteorological Department has issued a red alert in Himachal Pradesh: शिमला: पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून कहर बनकर टूट रहा है। भारी बारिश से राज्य भर में तबाही का आलम है। बाढ़ और बारिश की चपेट में आकर अबतक करीब आधे दर्जन लोगों की भी मौत हो चुकी है। भारी बारिश से भू-स्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही। व्यास नदी अपने पूरे उफान पर है और तटवर्ती इलाके में रहने वालों पर ख़तरा मंडरा रहा है। इस तरह पूरे राज्य में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है।
इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में फिर से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया है। विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य के ज्यादातर इलाकों में फिर से अति वर्षा के हालत बन सकते है।
विभाग के इस अलर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और तटवर्ती इलाकों के लोगों सुरक्षित क्षेत्र में पनाह लेने की हिदायत दी है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए, रेस्क्यू और बचाव दल के साथ, फायर ब्रिगेड और गोताखोरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: Due to very heavy rainfall in the region, the Beas River is experiencing severe flooding
The India Meteorological Department (IMD) has issued a red alert in Himachal Pradesh pic.twitter.com/VIfegyDuPz
— ANI (@ANI) July 2, 2025
India Meteorological Department has issued a red alert in Himachal Pradesh: इसी तरह महाराष्ट्र के भी कई जिलों में भारी बारिश की सम्भावना के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि गोवा राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जाहिर की गई है।
WEATHER ALERT | IMD GOA | 02 July 2025 | 2030 HRS IST
⚠️ Heavy Rainfall & Strong Winds (30–40 kmph, gusting to 50 kmph) likely over North & South Goa in the next 3–4 hours.
👉 Stay indoors. Avoid travel. Follow official updates.#GoaWeather #IMD #Nowcast #Monsoon2025 pic.twitter.com/SR0BG1BbLM— IMDGoa (@GoaImd) July 2, 2025