MP Weather Report Today: इन बड़े शहरों में आज होगी जमकर बारिश!.. मानसून के तीन सिस्टम एक्टिव, यात्रा से पहले देख लें मौसम का हाल

छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल व उत्तराखंड और जम्मू जैसे पर्वतीय राज्य इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। लिहाजा इससे सबक लेते हुए मौसम विभाग के चेतावनी के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गई है।

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 07:51 AM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 07:51 AM IST

Madhya Pradesh Weather Update 11th September || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में तीन मानसूनी सिस्टम सक्रिय
  • भोपाल-जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट
  • प्रशासन और रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड में

Madhya Pradesh Weather Update 11th September: भोपाल: जुलाई, अगस्त और सितम्बर महीने में मध्य भारत का ज्यादातर हिस्सा मानसून के आगोश में है। बात करें मध्य प्रदेश की तो यह के अलग-अलग जिलों हर दिन मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में भी है। शासन-प्रशासन की तरफ से इन जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान हर दिन अलग-अलग जिलों के लिए चेतावनी जारी करता रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है। किसी भी जिले के लिए आईएमडी की तरफ से किस तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

READ MORE: INDIA vs UAE: यूएई के कोच बोले, ‘हमने ऐसी शानदार गेंदबाजी का कभी सामना नहीं किया, टीम इंडिया विश्व चैम्पियन, ये दूसरी टीमों को भी धूल चटाएगी ‘..

तीन नए सिस्टम एक्टिव

वही अब मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछेक बड़े शहरों में भरी बारिश की आशंका जाहिर की है। इनमें जबलपुर,भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के इलाके शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा में नमीं आने के कारण मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है और आने वाले दिनों में यह बारिश तेज हो सकती है। फ़िलहाल प्रदेश के आसमान में मानसून के तीन सिस्टम एक्टिव है।

READ ALSO: Khairagarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में शराबियों की खैर नहीं, नशे में ये काम काम करने पर होगी कड़ी कार्रवाई,

प्रशासन-पुलिस अलर्ट मोड में

Madhya Pradesh Weather Update 11th September: छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल व उत्तराखंड और जम्मू जैसे पर्वतीय राज्य इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। लिहाजा इससे सबक लेते हुए मौसम विभाग के चेतावनी के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गई है। नगर सेना दल और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए जिले के बड़े अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है और मातहत अफसर, कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे है। प्रशासन ने अपील की है कि, बेवजह बारिश में घरों से बाहर नहीं निकले और सुरक्षित स्थानों में ही बने रहें।