Weather Update Tomorrow : कल छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में तांडव मचाएगा मानसून, होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Tomorrow : देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। लगातार ही रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 06:00 PM IST

Weathear Update

नई दिल्ली : Weather Update Tomorrow : देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। लगातार ही रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं उत्तर भारत में इस साल मानसून काफी ज्यादा कमजोर नजर आया है। 1 जून से 25 जुलाई के बीच यहां 16 फीसदी वर्षा की कमी रही है। हरियाणा और पंजाब विशेष रुप से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है। मायानगरी मुंबई में भी लगातार बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें : Durga Chalisa: देवी मां को प्रसन्न करने के लिए करें दुर्गा चालीसा का पाठ, एक साथ मिलेगा नौ रूपों का आशीर्वाद 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Tomorrow :  मुंबई में इस जुलाई में ऐसी बारिश हो रही है, जैसी पहले कभी नहीं हुई। 25 जुलाई तक मुंबई में 1543.7 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। आगे के दिनों में भी बारिश रुकने के आसार नहीं हैं। मानसून की लाइन उत्तर की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश होगी।

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 27 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में कल छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Agniveers Reservation Latest News : आज कारगिल दिवस पर अग्निवीरों की चमकी किस्मत, अब भर्ती में दिया जाएगा आरक्षण, सीएम ने कर दिया ऐलान 

इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update Tomorrow :  वहीं, इसी तरह मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 27 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण, गोवा, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तेलंगाना, गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। लद्दाख, सौराष्ट्र, कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp