MP Weather/ Image Credit: IBC24 File
MP Weather: भोपाल। उत्तर भारत के कई इलाको में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। ऐसे में बात करें एमपी की तो प्रदेशभर में तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण गर्मी और तेज धूप से राहत मिली। आज बुधवार को भोपाल सहित 30 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन-नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा, जबकि जबलपुर-ग्वालियर में गर्मी रहेगी।
बारिश और बादल छाने से तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बारिश के बाद राजधानी भोपाल का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 57 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आगे भी प्री मानसून का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में तेज आंधी और बारिश की संभावनाएं हैं। 14 से 15 जून तक मानसून आने के भी आसार जताए जा रहे हैं।
IMD के अनुसार, बुधवार को जिन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, उनमें भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, गुना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ शामिल है। 16 मई तक कई जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश की संभावना है।