MP weather news/ IBC24
MP Weather News: मध्यप्रदेस में मानसून की वापसी का समय हो चुका है। पर मौसम के मिजाज देखकर ऐसा लग नहीं रहा है। दरअसल प्रदेश में अभी लोकल सिस्टम एक्टिवहै। जिसके चलते कई इलाकों पिछले में कुछ दिनों से बारिश देखी जा रही है। और आज भी मध्यप्रदेस में मौसम काा मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है।
मौसम विभाग की मानें तो, अभी उत्तर-पूर्वी ट्रफ गुजर रही है। वहीं, पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) भी एक्टिव है। कुछ जिलों में लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से भी बारिश हो रही है। रविवार को भी इन सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।
MP Weather News: बता दें कि, मध्यप्रदेश में इस समय हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। यह बारिश स्थानीय मौसम प्रणाली (लोकल सिस्टम) की सक्रियता के चलते हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन सक्रिय हैं, लेकिन उनका प्रभाव बहुत अधिक नहीं है। इसी कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में केवल हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है, हालांकि मौसम में बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
MP Weather News: देश के 4 राज्यों राजस्थान, पंजाब, गुजरात और हरियाणा से वापसी के बीच मध्यप्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। कहीं हल्की तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। हालांकि, प्रदेश से सिर्फ एक ट्रफ ही गुजर रही है, लेकिन लोकल सिस्टम की एक्टिविटी होने की वजह से भी पानी गिर रहा है। शनिवार को मध्यप्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।