CG Weather Update Today: प्रदेश में बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन इलाकों में लोगों मिलेगी गर्मी से राहत

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में इस समय गर्मी का दौरा जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है।

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 07:23 AM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 07:23 AM IST

CG Weather Update/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में इस समय गर्मी का दौरा जारी है।
  • प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है।
  • मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव होने की उम्मीद जताई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में इस समय गर्मी का दौरा जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, गरज-चमक और अंधड़ चलने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Triple murder in Arrah: ट्रिपल मर्डर से दहला शहर, बाप-बेटी की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या 

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत दक्षिण बस्तर, सूरजपुर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेंड्रा समेत अन्य जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इन जिलों में तापमान में गिरावट आ सकती है।