Weather Update News / Image Source: IBC24
जबलपुर: Weather Update News देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। तेज़ धूप और चिपचिपी उमस ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। गलियां सूनी, सड़कें सुनसान और जो बाहर निकल रहे हैं, वो छांव और ठंडा पानी तलाशते फिर रहे हैं। लेकिन अब गर्मी के इस सितम के बीच मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम ने करवट लेने की तैयारी कर ली है।
Weather Update News कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 3 से 7 मई तक जबलपुर और कटनी जिलों में तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसका सीधा असर फसलों पर पड़ सकता है, खासकर उन किसानों पर जिन्होंने हाल ही में कटाई की है या उपज को खुले में रखा हुआ है।
विभाग ने किसानों को चेतावनी देते हुए सलाह दी है कि वे अपनी फसलें सुरक्षित स्थान पर रख लें और खेतों में पानी निकासी की व्यवस्था कर लें, ताकि फसलें खराब न हों।