CG Weather Update Today: प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, आज राजधानी समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रदेश में तेज बारिश का दौर अब शुरू हो चुका है।

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 07:27 AM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 07:27 AM IST

CG Weather Update Today/Image Source- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
  • प्रदेश में तेज बारिश का दौर अब शुरू हो चुका है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रदेश में तेज बारिश का दौर अब शुरू हो चुका है। राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घण्टों राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में मानसून एक्टिव रहा। अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश के कारण राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ठंडक का एहसास बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: Sai Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज.. मुख्य सचिव अमिताभ जैन को दी जाएगी विदाई, मानसून सत्र समेत इन अहम मुद्दों पर चर्चा संभव 

तापमान में आई गिरवाट

CG Weather Update Today: इतना ही नहीं तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर का तापमान 30° दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश भर के कई जगहों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: High Level Brainstorming Meeting: भारत मंडपम में आयोजित उच्च स्तरीय मंथन बैठक आज, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता 

प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चूका है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और बिलासपुर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभवना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में भी तेज आंधी-तूफ़ान के साथ रुक-रुककर बारिश का दौर भी जारी रहेगा।