MP BJP second list update : भोपाल। जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आती है, वैसे-वैसे नेताओं और सियासी दलों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में सरगर्मी बढ़ रही है। नेता और सियासी दल जनता के दरबार में अपनी उपलब्धियां बताने और विरोध पक्ष की खामियां गिनाने में लगे हुए हैं। तो वहीं बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है।
MP BJP second list update : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी दो सांसद भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। खास बात यह कि सभी को पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों से प्रत्याशी बनाया गया है।
मोदी सरकार में सीनियर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। खास बात यह है कि प्रहलाद पटेल को छोड़कर दोनों मंत्रियों को पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर टिकट दिया गया है। जिनमें नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट और फग्गन सिंह कुलस्ते को मंडला जिले की निवास सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है, उनके भाई जालम सिंह पटेल का टिकट काट दिया गया है।
मध्यप्रदेश में भाजपा इस बार चेहरे को लेकर पत्ते नहीं खोल रही है। तमाम नेता यह कहते रहे हैं कि चुनाव के बाद चेहरे पर फैसला होगा। लेकिन शिवराज सिंह चौहान के कद के बराबर बीजेपी ने कई चेहरों को मैदान में उतारकर यह संकेत दे दिए हैं कि उनके लिए आगे की राह सुगम नहीं है। बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ही यह संकेत दे दिए थे, जब प्रमुख चेहरों में सीएम शिवराज सिंह चौहान नहीं थे। उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी कुछ बड़ा कर सकती है।
बता दें कि अभी कांग्रेस ने अपनी पहली सूची तक जारी नहीं की तो वहीं भाजपा की दूसरी सूची ने सभी को हैरान कर दिया है। जिसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है। एमपी में बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार चौंकाने वाली फैसले ले रही है। पहली सूची भी एक महीने पहले जारी कर दी है। अब दूसरी सूची में भी चौंकाने वाले नाम हैं। अभी तक एमपी में कुल 78 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। एमपी में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं। भाजपा के इन निर्णयों से ऐसा लग रहा है कि मानो पार्टी एमपी विधानसभा चुनाव में ‘माइंड’ गेम खेल रही है।
श्योपुर- दुर्गालाल विजय
मुरैना- रघुराज कंसाना
दिमनी- नरेन्द्र सिंह तोमर
लहार- अमरीश शर्मा
भितरवार- मोहन सिंह राठौर
डबरा- इमरती देवी
सेवढ़ा- प्रदीप अग्रवाल
करैरा- रमेश खटीक
राघोगढ़- हिरेन्द्र सिंह बंटी बना
देवरी- बृजबिहारी पटेरिया
राजनगर- अरविंद पटेरिया
सतना- गणेश सिंह
मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी
सीधी- रीति पाठक
सिंहावल- विश्वामित्र पाठक
कोतमा- दिलीप जायसवाल
जबलपुर पश्चिम- राकेश सिंह
डिंडोरी- पंकज टेकाम
निवास- फग्गन सिंह कुलस्ते
कटंगी- गौरव पारधी
नरसिंहपुर- प्रहलाद पटेल
गाडरवारा- उदयप्रताप सिंह
जुन्नारदेव- नत्थन शाह
छिंदवाड़ा- विवेक बंटी साहू
परासिया- ज्योति डहेरिया
घोंडाडोंगरी- गंगा बाई उइके
उदयपुरा- नरेन्द्र शिवाजी पटेल
खिलचीपुर- हजारी लाल दांगी
आगर- मधु गेहलोत
शाजापुर- अरुण भीमावत
भीकनगांव- नंदा ब्राम्हमणे
राजपुर- अंतर सिंह पटेल
पानसेमल- श्याम बर्डे
थांदला- कलसिंह भांवर
गंधवानी- सरदार सिंह मेड़ा
देपालपुर- मनोज पटेल
इंदौर-1- कैलाश विजयवर्गीय
नागदा-खाचरोद- तेजबहादुर सिंह
सैलाना- संगीता चारेल