Hyundai i20 Magna Executive: i20 Magna Executive लॉन्च, कीमत भी कम और फीचर्स में दम, कौन देगा टक्कर?

Hyundai i20 Magna Executive: i20 Magna Executive लॉन्च, कीमत भी कम और फीचर्स में दम, कौन देगा टक्कर?

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 06:59 PM IST

(Hyundai i20 Magna Executive, Image Credit: Customize)

HIGHLIGHTS
  • Hyundai i20 Magna Executive भारत में ₹7.50 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च।
  • अब सनरूफ के साथ मिलेगा Magna वेरिएंट – iVT गियरबॉक्स ऑप्शन में।
  • Sports (O) वेरिएंट में अब मिलेगा BOSE स्पीकर और स्मार्ट फीचर्स।

Hyundai i20 Magna Executive: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 का एक नया वेरिएंट Magna Executive के नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह नया वेरिएंट बेहतर फीचर्स के साथ आता है और कंपनी इसे अधिक किफायती विकल्प के रूप में पेश कर रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये रखी गई है।

Magna Executive में खास क्या है?

Hyundai i20 Magna Executive में कंपनी ने सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स को काफी मजबूत किया है। इसमें छह एयरबैग, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), हिल होल्ड कंट्रोल, टीपीएमएस, और 15 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में अब iVT गियरबॉक्स के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिल रहा है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट, एलईडी डीआरएल, और फ्रंट आर्मरेस्ट विद स्टोरेज जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं।

Sports (O) वेरिएंट में भी अपडेट हुआ

Hyundai ने Magna Executive के साथ-साथ अपने Sports (O) वेरिएंट को भी अपडेट किया है। अब इसमें स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, BOSE के 7 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (FATC) और Z-शेप एलईडी टेल लैंप जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.05 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है।

इनसे होगा मुकाबला?

Hyundai i20 का नया Magna Executive वेरिएंट भारत में Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों को सीधी टक्कर देगा। खास बात यह है कि Tata Altroz का नया Facelift वर्जन 22 मई 2025 को लॉन्च होने जा रहा है, जिसके बाद यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।

Hyundai i20 का नया वेरिएंट कौन-सा लॉन्च हुआ है?

Hyundai ने i20 का नया वेरिएंट Magna Executive नाम से लॉन्च किया है।

Magna Executive वेरिएंट की शुरुआती कीमत कितनी है?

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.50 लाख रखी गई है।

इस वेरिएंट में कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं?

इसमें 6 एयरबैग, ESC, हिल होल्ड कंट्रोल, TPMS, सनरूफ, डिजिटल क्लस्टर और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai i20 Magna Executive का मुकाबला किन कारों से है?

इसका मुकाबला Maruti Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz से है।