Hyundai ने लॉन्च की अपनी सबसे छोटी एसयूवी Casper, कीमत और फीचर्स सुन आप भी हो जाएंगे खुश

Hyundai smallest SUV Casper launch : कंपनी ने Hyundai Casper को ग्लोबल मार्केट में नए अवतार में अपडेट किया है। इसमें नए कलर ऑप्शन जोड़ने के

  •  
  • Publish Date - May 3, 2023 / 06:42 PM IST,
    Updated On - May 3, 2023 / 06:42 PM IST

नई दिल्ली : Hyundai smallest SUV Casper launch : दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी लाने जा रही है। इसे हुंडई एक्स्टर नाम दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह कंपनी की ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली हुंडई कैस्पर पर आधारित हो सकती है। इस बीच कंपनी ने Hyundai Casper को ग्लोबल मार्केट में नए अवतार में अपडेट किया है। इसमें नए कलर ऑप्शन जोड़ने के साथ ही एक सस्ते वेरिएंट को भी लाया गया है। नए वेरिएंट के साथ अब यह कार कुल चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं, कंपनी इसका एक कार्गो वर्जन भी लेकर आई है।

यह भी पढ़ें : इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली, होती हैं इनमें ये खास खूबियां 

हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी है Casper

आपको बता दें कि यह कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी है, जिसकी लंबाई 3595 एमएम है। इस तरह ग्लोबल मार्केट में यह कार 3600 एमएम की लंबाई से कम कैटेगरी में आती है और इसे कई तरह के टैक्स बेनिफिट मिल जाते हैं।

मिलेंगे ये नए फीचर्स

Hyundai smallest SUV Casper launch : कंपनी ने इस कार के नए वेरिएंट को काफी फीचर लोडेड बनाया है और इसमें वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, हीटेड फ्रंट सीट, पुश बटन स्टार्ट, स्मार्ट की, और लेदर स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी है।

कैस्पर के नए वेरिएंट को KRW 14,900,000 की शुरुआती कीमत पर लाया गया है, जो लगभग 9.08 लाख रुपये होती है। बेस-स्पेक कैस्पर की कीमत KRW 13,850,000 (लगभग 8.44 लाख रुपये) है। इस कार के Essential ट्रिम में 8 इंच की नेविगेशन स्क्रीन, रियर मॉनिटर, हाई पास और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ मिलती हैं। कैस्पर एसेंशियल ट्रिम की कीमत KRW 16,900,000 (~ 10.30 लाख रुपये) है।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, मौके से फरार हुआ वाहन चालक, पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में 

कार के टॉप वेरिएंट में पहली पंक्ति में फुल फोल्डिंग सीटें, दूसरी पंक्ति में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीटें, ADAS फीचर जैसे ब्लाइंड स्पॉट टक्कर से बचाव सहायता, रियर क्रॉस ट्रैफ़िक टकराव से बचाव सहायता, स्मार्ट क्रूज़ नियंत्रण और 17 इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें