Mahindra Scorpio 2022 नए लुक और नए नाम के साथ होगी लॉन्च! पहली तस्वीर देखने लोग हैं बेताब
Mahindra Scorpio 2022 नए लुक और नए नाम के साथ होगी लॉन्च! Mahindra Scorpio 2022 will Launch with New Name and Look Soon

नई दिल्लीः Mahindra Scorpio 2022 लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो अपने नए लुक के साथ साल 2022 में मार्केट में दिखने वाली है। जी हां साल 2022 में महिंद्रा स्कॉर्पियो नए अंदाज और फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाली है। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। लेकिन दूसरी ओर यह भी जानकारी मिल रही है कि कंपनी इसे बाजार में नए नाम से उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी नई SUV के दमदार वेरिएंट को स्कॉर्पियन नाम दे सकती है, हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
CLICK TO JOIN 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 BREAKING NEWS GROUP
Mahindra Scorpio 2022 फीचर्स
Mahindra Scorpio 2022 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को मिलने वाले अन्य फीचर्स में सबसे अहम एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम हो सकता है जैसा कि हालिया लॉन्च महिंद्रा XUV700 में दिया गया है। ये फीचर भी कार के टॉप मॉडल में मिलने का अनुमान है। यहां ग्राहकों को 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सभी जगह एलईडी लाइट्स, 6 एयरबैग्स और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे हाइटेक फीचर्स भी मिल सकते हैं। कंपनी इस कार के साथ 360-डिग्री कैमरा भी देने जिससे सुरक्षा के मामले में नई स्कॉर्पियो एक लाजवाब SUV के रूप में सामने आएगी।
Stylish के साथ दमदार भी
नई जनरेशन स्कॉर्पियो की काफी सारी जानकारी सामने आ चुकी है। रैंडर इमेज में SUV के अगले हिस्से में बड़ी ग्रिल दिखी है जो पूरे अगले हिस्से को घेरती है। इससे जुड़े हुए LED हैडलैंप्स भी इसी ग्रिल का हिस्सा नजर आ रहे हैं। दिखने में नई स्कॉर्पियो काफी दमदार है जिसके साथ शार्क फिन एंटीना, पिछले दरवाजे पर लगा स्पॉइलर, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए है। टेस्टिंग के दौरान दिखी SUV पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई थी, तो बची हुई कुछ जानकारियां सामने नहीं आ पाई हैं। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के अगले और पिछले हिस्से में दमदार बंपर्स देने के साथ कंपनी ने एलईडी टेललैंप्स दिए हैं।
आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>https://forms.gle/as7rp5ewNoyJ6xJr7
फीचर्स की बात करें तो SUV के साथ संभवतः मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। नई जनरेशन स्कॉर्पियो के साथ 155 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाला 2.0-लीटर एमहॉक टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 150 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाले इंजन विकल्प मिल सकते हैं। कंपनी इन दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है।
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
इस थाली में हैं 15 से ज्यादा तरह के पकवान, वीडियो देख लिया तो मज़ा आ जाएगा | IBC24 Food
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel