Maruti Cars Discount: Maruti की इन कारों पर मिल रहा 60 हजार से अधिक का डिस्काउंट, यहां देखें कारों के नाम और Ex-Showroom Price
Maruti Cars Discount offers are more than 60 thousand, visit your nearest showroom for get you suzuki car the Maruti की इन कारों पर मिल रहा 60 हजार से अधिक का डिस्काउंट, यहां देखें कारों के नाम और Ex-Showroom Price
Discount Offers On Maruti Cars
Maruti Cars Discount: दीपावली धनतेरस के दिन लोग कार खरीदना पसंद करते हैं। जिसमें कई तरह के ऑफर मौजूद होते हैं। लेकिन आप यदि मारुती सुजूकी की कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बेहतरीन ऑफर के बारे में बताने वाले हैं। जो आपके 60 हजार से अधिक रुपये को बचा सकते हैं। मारुती सुजूकी की अलग अलग कारों में अलग ऑफर चल रहे हैं। जिनमें SWIFT से लेकर Alto तक शामिल हैं। कंपनी के ऑफर के मुताबिक आप 30 से लेकर 60 हजार तक का ऑफर दिया जा रहा हैं। ये ऑफर दीवाली के लिए लगाया गया हैं।
इन सुजुकी कार्स पर मिल रहा डिस्काउंट
Maruti Cars Discountआपको बता दें कि दीवाली के इस खास मौके कंपनियां अपने प्रोडक्ट की अधिक मात्रा में से करने के लिए कई सारे ऑफर रखती है। इस मौके पर मारुती सुजुकी ने अपने स्विफ्ट, सिलेरियो, वैगनॉर, एस-प्रेसो, और अल्टो पर शानदार ऑफर मिल रहा हैं। जिसकी वजह से आप आसानी से हजारों रुपये बचा सकते हैं। मारुती SWIFT कार पर कंपनी 50 हजार 100 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। वहीं अगर इसकी एक्स शोरुम कीमत की बात की जाऐ तो ये 5.93 लाख से 8.85 लाख तक का डिस्काउंट मिल सकता हैं।
दूसरी ओर मारुती सुजुकी की वैगनॉर पर आपको 41 हजार 100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा हैं। वैगनॉर का एक्सशोरुम प्राइज 5.44 लाख से लेकर 7.20 लाख तक का हैं। जो आपके शहर में शायद कम दाम में मिल सकता हैं।
इन कारों में मिलेगी 60 हजार की बचत
Maruti Cars Discount आपको बता दें कि मारुती की सिलैरियो और एस – प्रेसो पर 60 हजार 100 रुपये से अधिक की छूट मिल रही हैं। जिनकी एक्स शो रुम की कीमत 5 लाख 44 हजार से लेकर 7 लाख रुपये तक बताया जाता हैं। यह दाम सिलेरियो का है, वहीं अगर एस प्रेसो की बात की जाए तो 4.25 लाख से 6.20 लाख तक इसकी एक्स शो रुम प्राइज हैं।

Facebook



