लगभग 30 किलोमीटर का माइलेज देती है मारुति की ये कार, लॉन्च होते ही धड़ा धड़ बिक गई 4800 यूनिट

लगभग 30 किलोमीटर का माइलेज देती है मारुति की ये कार! Maruti Grand Vitara Features Grand Vitara Mileage Grand Vitara Price

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

Grand Vitara CNG version

नई दिल्ली: Maruti Grand Vitara Features देश की नामी कार निर्माता कंपनी मारुति जल्द ही मार्केट में अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा पेश करने वाली है। लॉन्च होते ही ये कार लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। इसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी अब तक 4800 यूनिट बेच चुकी है और 60000 से अधिक बुकिंग पेंडिंग है। ये कार आते ही मार्केट में धूम मचा रही है और हो भी क्यों न? दमदार माइलेज के साथ कंपनी ने इस सेग्मेंट में ग्रैंड विटारा को बेहद कम ​कीमत पर पेश किया है।

Read More: Rajendra gautam has resigned: हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयान देने वाले मंत्री ने दिया इस्तीफा, भरी सभा में दिलाई थी शपथ

Maruti Grand Vitara Features मारुति ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए से लेकर 19.65 लाख रुपए तक है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन से होता है। ग्रैंड विटारा को टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के ग्लोबल अलायंस के साथ तैयार हुई है। भारतीय बाजार में टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइड दोनों का प्रोडक्शन बिदादी प्लांट में किया जा रहा है।

Read More: IND vs SA Live Score : दक्षिण आफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 279 रन का लक्ष्य 

दमदार इंजन के साथ तगड़ा माइलेज

मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। यह 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन भी अब तक AWD ऑप्शन वाला एकमात्र इंजन है। अपने सेगमेंट में ये सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी भी है।

Read More: Rashmika Mandanna: मालदीव से रश्मिका मंदाना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, यूजर्स पूछने लगे ये सवाल 

हाइब्रिड इंजन

मारुति ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन मिलेगा। हाइब्रिड कार में दो मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पहला पेट्रोल इंजन होता है जो किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह होता है। दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है, जो आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलता हैं। इन दोनों की पावर का यूज गाड़ी को चलाने में किया जाता है। जब कार फ्यूल इंजन से चलती है तब उसके बैटरी को भी पावर मिलती है जिससे बैटरी अपने आप ही चार्ज हो जाती है। ये जरूरत के समय एक्स्ट्रा पावर के तौर पर किसी इंजन की तरह काम में आती है।

Read More: इस हालत में ​घूम रहा था मंदिर का पुजारी, पुलिस भी देखकर रह गई दंग 

EV और ड्राइव मोड

ग्रैंड विटारा के टीजर से साफ हो गया है कि इस कार में EV मोड मिलेगा। EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है। कार की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती हैं और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर देता है। यह प्रोसेस साइलेंटली होता है, इसमें आवाज नहीं होती। हाइब्रिड मोड में कार का इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर कार के व्हील को चलाती है।

Read More: Noida Viral Video : खाना डिलीवरी करने आया Zomato वाला, इस बात पर गार्ड से हुई कहासुनी, फिर जमकर चले लात-घूंसे 

टायर प्रेशर फीचर

ग्रैंड विटारा के किस टायर में कितनी हवा है, इस बात की पूरी जानकारी आपको कार की स्क्रीन पर मिल जाएगी। जी हां, इसमें टायर प्रेशर चेक करने का फीचर मिलेगा। यदि किसी टायर में हवा कम होती है तब इसकी जानकारी आपको ऑटोमैटिक मिलेगी। आप मैनुअली भी टायर्स की हवा चेक कर पाएंगे।

360 डिग्री कैमरा

मारुति अपनी कारों के न्यू मॉडल में 360 डिग्री कैमरा का फीचर ऑफर कर रही है। ग्रैंड विटारा में भी ये फीचर मिलेगा। इससे ड्राइवर कार चलाने में ज्यादा मदद मिलेगी। इससे न केवल ड्राइवर को तंग जगहों पर कार पार्क करने में मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड रास्तों पर मुश्किलों से बचने में मदद करेगा। कार के चारों तरफ का नजारा आप स्क्रीन पर देख पाएंगे।

Read More: दिवाली पर ग्राहकों को बड़ा झटका! अब ऑटो सेक्टर का बढ़ेगा बजट, देशभर में लागू होने जा रहा बीएस-6 का दूसरा चरण 

पैनारोमिक सनरूफ

मारुति ने हाल ही में लॉन्च न्यू ब्रेजा में पैनारोमिक सनरूफ दी है। वो इस फीचर वाली कंपनी की पहली कार भी बन गई है। ऐसे में अब ग्रैंड विटारा में भी पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी। इसका साइज कितना बड़ा होगा, इस बात का पता तो लॉन्चिंग के बाद ही चलेगा। ये ऑटोमैटिक फीचर के साथ आएगी। हालांकि, इसके नीचे की लेयर को मैनुअली खोलना पड़ सकता है।

ग्रैंड विटारा के सेफ्टी फीचर्स

न्यू विटारा में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक