लोगों को भा रही मारुति की ये दमदार SUV, मिल रही 26KM की माइलेज, कीमत है मात्र इतनी

Maruti Grand Vitara CNG : मारुति सुजुकी देश के हैचबैक और सेवन सीटर कारों के सेगमेंट में पहले ही नंबर वन पोजिशन हासिल कर चुकी है।

लोगों को भा रही मारुति की ये दमदार SUV, मिल रही 26KM की माइलेज, कीमत है मात्र इतनी

Maruti Grand Vitara CNG

Modified Date: July 2, 2023 / 02:49 pm IST
Published Date: July 2, 2023 2:49 pm IST

नई दिल्ली : Maruti Grand Vitara CNG : मारुति सुजुकी देश के हैचबैक और सेवन सीटर कारों के सेगमेंट में पहले ही नंबर वन पोजिशन हासिल कर चुकी है। अब पिछले कुछ समय से कंपनी एसयूवी सेगमेंट में भी नंबर वन बनने की कोशिश में जुटी हुई है। पिछले साल कंपनी ने अपनी मारुति ब्रेजा को तो अपडेट किया ही था, साथ ही एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट मारुति ग्रैंड विटारा भी लॉन्च किया। मारुति ग्रैंड विटारा कंपनी की पहली मिडसाइज एसयूवी थी और उसकी खासियत है कि यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV भी है।

यह भी पढ़ें : पिकनिक पर जाने का बना रहें है प्लान तो जरा रुकिए, वरना धोना पड़ सकता है जिंदगी से हाथ, जानें पूरी खबर 

मारुति ग्रैंड विटारा में मिलेगी इतनी माइलेज

Maruti Grand Vitara CNG : Hybrid टेक्नोलॉजी के चलते यह कार आपको करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर करती है। लेकिन इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट आपको 18 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलता है। ऐसे में जो ग्राहक कम बजट रखते हैं लेकिन उन्हें माइलेज भी बेहतरीन चाहिए उनके लिए भी कंपनी के पास एक ऑप्शन मौजूद है।

 ⁠

मारुति सुज़ुकी अपनी इस एसयूवी को सीएनजी अवतार में भी बेचती है। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का ऑप्शन एसयूवी के दो वेरिएंट Delta और Zeta में दिया गया है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डेल्टा सीएनजी की कीमत 13 लाख रुपए एक्स शोरूम है। कंपनी दावा करती है कि इसमें 26.6km/kg तक का माइलेज मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें : Ajit Pawar Deputy CM : अजित पवार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

मारुति ग्रैंड विटारा का इंजन और कलर

Maruti Grand Vitara CNG : यह एसयूवी चार कलर ऑप्शन: मिडनाइट ब्लैक, नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर और चेस्टनट ब्राउन में आती है। मारुति ग्रैंड विटारा डेल्टा सीएनजी में 1462 सीसी का इंजन है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 86.63bhp@5500rpm पावर और 121.5Nm@4200rpm टॉर्क पैदा करता है. इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV300 W8 डीजल सनरूफ (कीमत 13.05 लाख रुपए) महिंद्रा बोलेरो बी6 ऑप्ट (10.79 लाख रुपए) और टाटा अल्ट्रोज एक्सजेड प्लस ऑप्ट एस सीएनजी (10.55 लाख रुपए) के साथ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.