Cheapest SUV in india: 6 लाख रुपए से शुरू होती है इस SUV की कीमत, टाटा पंच समेत इन धाकड़ गाड़ियों को देती है टक्कर
Cheapest SUV in india: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इंडिया की सस्ती SUV के बारे में बारे में प्लान कर सकते हैं।
Cheapest SUV in india
नई दिल्ली : Cheapest SUV in india: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इंडिया की सस्ती SUV के बारे में बारे में प्लान कर सकते हैं। जी, हां आपने कभी सोचा होगा कि 6 लाख रुपये में भी SUV आ सकती है, लेकिन अब वह दौर आ गया है। जहां SUV 6 लाख की शुरुआती रेंज में मिल रही है। हम बात कर रहे हैं निसान की मैग्नाइट के बारे में। ये SUV रेनो काइगर, टाटा पंच के अलावा टॉप सेलिंग मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू जैसी कारों को टक्कर देती है।
यह भी पढ़ें : महिला ने पड़ोसी के ऊपर फेंका तेजाब, युवक के जले हाथ-पैर, इस बात पर हुआ था विवाद
लुक और फीचर्स भी है दमदार
Cheapest SUV in india: निसान मैग्नाइट 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें 100PS पावर और 160 Nm पिक टॉर्क जेनरेट होता है। इस SUV में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन है। 5 सीटर SUV मैग्नाइट का लुक और डिजाइन भी बहुत ही बेहतरीन है। आपको इसमें 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगे हुए मिलेंगे।
निसान की मैग्नाइट में मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स
Cheapest SUV in india: निसान मैग्नाइट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, एंबिएंट लाइटिंग, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इसके अलवा इसमं कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी हैं। निसान मैग्नाइट में 20.0 kmpl का माइलेज मिलेगा।
निसान मैग्नाइट एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
Nissan Magnite का XE Manual वेरिएंट 6 लाख रुपये से शुरू हो रहा है।
Nissan Magnite का XL Manual वेरिएंट 6.99 लाख रुपये से शुरू हो रहा है।
Nissan Magnite का XV Manual वेरिएंट 7.76 लाख रुपये से शुरू हो रहा है।
Nissan Magnite का XV Red Edition Manual वेरिएंट 7.87 लाख रुपये से शुरू हो रहा है।
Nissan Magnite का XV DT Manual वेरिएंट 7.92 लाख रुपये से शुरू हो रहा है।
Nissan Magnite का Turbo XL Manual वेरिएंट 8.19 लाख रुपये से शुरू हो रहा है।
Nissan Magnite का XV Premium Manual वेरिएंट 8.53 लाख रुपये से शुरू हो रहा है।

Facebook



