सिर्फ एक घंटे में फुल चार्ज होती है टाटा की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, देगी 300KM की रेंज, कीमत है मात्र इतनी

Tata Tiago EV : भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। इलेक्ट्रिक कार बाजार में यह कंपनी मार्केट लीडर बनी

  •  
  • Publish Date - April 4, 2023 / 12:15 PM IST,
    Updated On - April 4, 2023 / 12:15 PM IST

नई दिल्ली : Tata Tiago EV : भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। इलेक्ट्रिक कार बाजार में यह कंपनी मार्केट लीडर बनी हुई है। मौजूदा समय में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी टाटा की ही है। बीते साल कंपनी ने Tiago EV लॉन्च की थी, जो अभी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढ़ें : ‘मंत्री टीएस सिंह देव को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा’, कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौरे पर पूर्व मंत्री का बयान 

Tiago EV की बैटरी, मोटर और चार्जिंग

Tata Tiago EV :  Tiago EV में दो बैटरी पैक- 19.2kWH और 24kWH का ऑप्शंस है। ये दोनों बैटरी पैक IP67 रेटेड हैं। 19.2kWH बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर 61पीएस/104एनएम और 24kWH बैटरी पैक के साथ 75पीएस/114एनएम आउटपुट देती है। छोटा बैटरी पैक 250 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। 24kWh वाला बैटरी पैक फुल चार्ज पर 315KM तक की रेंज देता है। इसमें Sports ड्राइविंग मोड भी आता है, जिसमें कार 0 से 60Kmph की स्पीड सिर्फ 5.7 सेकंड में हासिल कर सकती है।

टियागो इलेक्ट्रिक के साथ 4 चार्जिंग ऑप्शंस आते हैं, 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट 7.2kW चार्जर के साथ इसे 3.6 घंटे में 10-100% चार्ज किया जा सकता है। जबकि 15A पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटे में यह 10 से 100% चार्ज हो जाएगी। इसी तरह DC फास्ट चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% चार्ज किया जा सकता है। कंपनी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें : Haryana IPS Transfer List 2023: देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 40 से अधिक अधिकारियों का तबादला, बदले गए इन जिलों के SP

Tata Tiago EV में मिलेंगे ये फीचर्स

Tata Tiago EV :  इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर वाला हार्मन का साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ORVMs, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग,ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें