Toyota Fortuner and Legender New Variant Launch: टोयोटा ने लॉन्च किया Fortuner और Legender का नया वेरिएंट, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Toyota Fortuner and Legender New Variant Launch: टोयोटा ने Fortuner और Legender का नया माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Toyota Fortuner and Legender New Variant Launch: टोयोटा ने लॉन्च किया Fortuner और Legender का नया वेरिएंट, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Toyota Fortuner and Legender New Variant Launch/ Image Credit: @MotorBeam X Handle

Modified Date: June 2, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: June 2, 2025 3:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टोयोटा ने Fortuner और Legender का नया माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट बाजार में लॉन्च कर दिया है।
  • कंपनी ने इन मॉडल्स का नाम नियो ड्राइव 48V रखा है।
  • Fortuner और Legender के नए नियो 48V वेरिएंट एक नया मल्टी-टेरेन सिलेक्ट सिस्टम भी ग्राहकों को मिलेगा।

नई दिल्ली: Toyota Fortuner and Legender New Variant Launch: अपनी लग्जरी और दमदार गाड़ियों के जरिए बाजार में एक अलग पहचान बनाने वाली वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, टोयोटा ने अपनी दमदार SUV Fortuner और Legender का नया माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन मॉडल्स का नाम नियो ड्राइव 48V रखा है। इन दोनों गाड़ियों के नए वेरिएंट में सबसे ख़ास बात यह है कि, इसमें 48 वोल्ट सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम में बेल्ट-इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है। इसके अलावा इस वैरिएंट में एक नया स्मार्ट आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन शामिल किया गया है जो कि गाड़ियों की फ्यूल कैपेसिटी को बढ़ाएगा।

आपको बता दें कि, Fortuner और Legender के नए नियो 48V वेरिएंट एक नया मल्टी-टेरेन सिलेक्ट सिस्टम भी ग्राहकों को मिलेगा। यह सिस्टम अलग-अलग इलाकों में बेहतर एक्सपीरिंयस के लिए थ्रॉटल रिस्पॉन्स, ब्रेकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल को एडजस्ट करता है। इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स की बात की जाए तो दोनों नए वेरिएंट में एक 360 डिग्री कैमरा और एक वायरलेस चार्जर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Chirag Paswan In Raipur: रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, IBC24 के नए भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल 

 ⁠

क्या है गाड़ी के नए वैरिएंट की कीमत?

Toyota Fortuner and Legender New Variant Launch:  वहीं, अगर बात दोनों गाड़ियों की कीमत की जाए तो Fortuner नियो ड्राइव हाइब्रिड 48V की कीमत 44.7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम), तो Legender नियो ड्राइव 48V की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक है।

यह भी पढ़ें: Hata Suicide Case: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत! फांसी पर लटका मिला शव, पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप

Toyota Fortuner और Legender में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Toyota Fortuner and Legender New Variant Launch:  वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की तरफ से दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Fortuner नियो 48V में कंपनी की तरफ से 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 201 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस गाड़ी में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है जो 164 bhp की पावर और 245 Nm का टॉर्क देता है।

वहीं, टोयोटा Legender को कंपनी ने और भी ज्यादा लग्जरी और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च किया है। टोयोटा Legender में प्रीमियम इंटीरियर, स्पोर्टी एक्सटीरियर डिजाइन, एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं टोयोटा Legender 4X4 विकल्प में भी उपलब्ध होगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.