car price discount in december
नई दिल्ली : car price discount in december : दिसंबर महीने में अपना स्टॉक खाली करने के लिए सभी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर का रही है। खास बात है कि जनवरी से सभी कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ने भी वाली हैं। ऐसे में आपके लिए इस समय कार खरीदने का शानदार मौका है। इस महीने आप गाड़ियों को 2.5 लाख रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं। आज हम आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट वाली 5 एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ऋचा चड्डा को डायरेक्टर ने ऑफर किया ऋतिक रोशन की मां का रोल, सामने ही सुना दी खरी खोटी
car price discount in december : टाटा भी अपनी एसयूवी पर तगड़ी छूट ऑफर कर रही है। टाटा सफारी को 1 लाख रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। कंपनी की इस 7 सीटर एसयूवी में 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
car price discount in december : यह जीप कंपनी की 7 सीटर एसयूवी है. इसे 2022 में ही लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी पर सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। एक 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
car price discount in december : सफारी की तरह हैरियर को भी 1 लाख रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसमें सफारी की तरह 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसकी कीमत 14.8 लाख रुपये से 22.35 लाख रुपये तक जाती है।
car price discount in december : जीप कंपनी की एक और एसयूवी पर 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है। यह कंपनी की पॉपुलर 5 सीटर एसयूवी है। इसमें 163hp, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 173hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन है। गियरबॉक्स के रूप में 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और 9-स्पीड ऑटोमैटिक मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : रात 10 बजे के बाद hostel में नहीं मिलेगी एंट्री,प्रशासन ने जारी किया आदेश…
car price discount in december : यह देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। स्कोडा कुशाक पर दिसंबर महीने में 1.25 लाख रुपये की छूट मिलेगी। इस मिड साइज एसयूवी में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प हैं। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
car price discount in december :फॉक्सवैगन ताइगुन एसयूवी स्कोडा कुशाक पर ही आधारित है। इस पर दिसंबर में 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इसमें स्कोडा कुशाक वाला ही इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसे भी सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।