Rain Alert: यहां तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, 4 जिलों में 13 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख, लोगों से की ये अपील

Rain Alert: यहां तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, 4 जिलों में 13 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख, लोगों से की ये अपील

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 09:41 PM IST

Bihar Rain Alert | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिहार में तेज आंधी और बारिश से 4 जिलों में 13 मौतें हुईं।
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का आदेश दिया।
  • मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम में सतर्कता बरतने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की।

पटना: Bihar Rain Alert बिहार में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और तेज आंधी और बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई। इस मूसलधार बारिश और आंधी की वजह से 4 जिलों में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। इस घटना ने बिहारवासियों को परेशानी में डाल दिया है, और पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है।

Read More: Bharatmala Road Project Scam: अब प्रदेश के 11 जिलों में होगी भारतमाला सड़क परियोजना भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच.. सरकार ने बढ़ाया दायरा

Bihar Rain Alert मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाए।

Read More: School Timing Change Latest News: बदला गया स्कूलों का समय! अब 12 बजे तक लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

वज्रपात से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में बेगूसराय (5 मौतें), दरभंगा (4 मौतें), मधुबनी (3 मौतें) और समस्तीपुर (1 मौत) शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।

Read More: CM Omar Abdullah on Waqf Law: ‘जो सदन में नहीं हो सका वो हम सदन से बाहर करते रहेंगे..’ वक्फ कानून पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिए गए सुझावों का पालन करें और खराब मौसम में घरों में रहें।

बिहार में हुए इस मौसम परिवर्तन के कारण कितने लोग प्रभावित हुए हैं?

बिहार में तेज आंधी और बारिश के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है, और 4 जिले इससे प्रभावित हुए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर क्या कदम उठाए हैं?

मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है और प्रभावित परिवारों के साथ अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

वज्रपात से बचने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए?

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में घरों में रहें और आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।