AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video: ”उन्होंने मुसलमानों को भड़काया… अल्लाह उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा”, हार के बाद इस प्रत्याशी ने इमरान प्रतापगढ़ी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video: वीडियो में आदिल हसन ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 03:20 PM IST

AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • AIMIM के प्रत्याशी आदिल हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
  • आदिल हसन ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • आदिल ने इमरान प्रतापगढ़ी पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया है।

AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने शुक्रवार को ऐतिहासिक जनादेश दिया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया और अपने लक्ष्य “2025 में 225, नीतीश से फिर” के बेहद करीब पहुँच गया। हालाँकि एनडीए 243 सीटों में से 225 का सटीक आंकड़ा तो नहीं छू सकी, लेकिन उनकी जीत का पैमाना उम्मीदों से कहीं बढ़कर था।

AIMIM के प्रत्याशी आदिल हसन का वीडियो आया सामने

AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video: बिहार चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद कई प्रत्यशियों के अलग-अलग बयान और वीडियो सामने आए हैं। कई प्रत्याशियों ने बड़े नेताओं पर खुलकर आरोप लगाए हैं। इन सब के बीच बलरामपुर विधानसभा सीट से AIMIM के प्रत्याशी आदिल हसन का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आदिल हसन ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

आदिल ने इमरान प्रतापगढ़ी पर साधा निशाना

AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video:  आदिल हसन ने अपने वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी पर निशाना साधते हुआ कहा कि, आप बलरामपुर आए इतना सब किया, लेकिन अब कांग्रेस कहां है। बलरामपुर में अब जब मॉब लीचिंग, हिजाब, बुरखा और टोपी पर जब मसले आएंगे तो जनता के साथ कौन खड़ा रहेगा। आदिल ने आगे कहा कि, जब बाढ़ से तबाही मचेगी, जब लोगों के घरों में पानी घुसेगा तब पूछने वाला कोई नहीं होगा।

आदिल हसन ने इमरान प्रतापगढ़ी पर मुसलमानों और सीमांचल के लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। आदिल ने कहा – इमरान प्रतापगढ़ी ने लोगों के साथ झूठ-फरेब और मक्कारी की है। उन्होंने आगे कहा कि, उन्होंने सिर्फ अपनी शायरी चमकाई है और अल्लाह उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा।

इन्हे भी पढ़ें:-

आदिल हसन कौन हैं?

आदिल हसन AIMIM के बलरामपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी थे, जिनका वीडियो चुनाव परिणामों के बाद वायरल हुआ है।

आदिल हसन ने इमरान प्रतापगढ़ी पर क्या आरोप लगाए हैं?

आदिल हसन ने आरोप लगाया कि इमरान प्रतापगढ़ी ने चुनाव के दौरान जनता को झूठे वादे किए और चुनाव बाद उनकी सुध नहीं ली।

आदिल हसन का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?

वीडियो में आदिल हसन ने कांग्रेस और इमरान प्रतापगढ़ी पर सीधे हमला किया है, जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

क्या आदिल हसन चुनाव में विजयी हुए?

नहीं, वे इस चुनाव में विजयी नहीं हुए, लेकिन चुनाव बाद उनका बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

आदिल हसन ने सीमांचल के लोगों से जुड़े कौन से मुद्दे उठाए?

उन्होंने मॉब लिंचिंग, हिजाब, बुरखा, बाढ़ के समय मदद जैसे मुद्दों को उठाते हुए प्रश्न किया कि इन पर जनता की मदद कौन करेगा।