AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video/Image Credit: X Handle
AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने शुक्रवार को ऐतिहासिक जनादेश दिया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया और अपने लक्ष्य “2025 में 225, नीतीश से फिर” के बेहद करीब पहुँच गया। हालाँकि एनडीए 243 सीटों में से 225 का सटीक आंकड़ा तो नहीं छू सकी, लेकिन उनकी जीत का पैमाना उम्मीदों से कहीं बढ़कर था।
AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video: बिहार चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद कई प्रत्यशियों के अलग-अलग बयान और वीडियो सामने आए हैं। कई प्रत्याशियों ने बड़े नेताओं पर खुलकर आरोप लगाए हैं। इन सब के बीच बलरामपुर विधानसभा सीट से AIMIM के प्रत्याशी आदिल हसन का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आदिल हसन ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
AIMIM Candidate Adil Hasan Viral Video: आदिल हसन ने अपने वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी पर निशाना साधते हुआ कहा कि, आप बलरामपुर आए इतना सब किया, लेकिन अब कांग्रेस कहां है। बलरामपुर में अब जब मॉब लीचिंग, हिजाब, बुरखा और टोपी पर जब मसले आएंगे तो जनता के साथ कौन खड़ा रहेगा। आदिल ने आगे कहा कि, जब बाढ़ से तबाही मचेगी, जब लोगों के घरों में पानी घुसेगा तब पूछने वाला कोई नहीं होगा।
आदिल हसन ने इमरान प्रतापगढ़ी पर मुसलमानों और सीमांचल के लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। आदिल ने कहा – इमरान प्रतापगढ़ी ने लोगों के साथ झूठ-फरेब और मक्कारी की है। उन्होंने आगे कहा कि, उन्होंने सिर्फ अपनी शायरी चमकाई है और अल्लाह उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा।
बलरामपुर में 389 वोटो से हारने के बाद भावुक हुए आदिल हसन, दलाल इमरान प्रतापगढ़ी से पूछे ये सवाल। pic.twitter.com/lDmfohV4uU
— ᵐᵗᵠ (@55MTQ_) November 15, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-