ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने शख्स के पेट से निकाला कांच का गिलास, कहा- शायद चाय पीते समय निगला

ऑपरेशन के दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति के पेट से कांच का गिलास निकाला है

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 11:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चिकित्सकों के एक दल ने ऑपरेशन के दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति के पेट से कांच का गिलास निकाला है। अस्पताल प्रबंधन ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: पुलिस के बेरिकेड्स बने केबल, वायर और चश्मे की दुकान, डीसीपी कार्यालय के बोर्ड पर भी निजी संस्थानों के विज्ञापन

प्रबंधन के मुताबिक, मरीज कब्ज और तेज पेटदर्द की शिकायत लेकर मुजफ्फरपुर शहर के माडीपुर इलाका स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचा था और डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से कांच का गिलास निकाला है।

यह भी पढ़ें: बजट से पहले गरमा सकता है किसानों की आय दोगुनी करने का मुद्दा, सरकार ने किसानों के लिए किए हैं बड़े ऐलान

वैशाली जिले के महुआ क्षेत्र निवासी मरीज का ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. महमुदुल हसन ने बताया कि उक्त मरीज के अल्ट्रासाउंड और एक्सरे रिपोर्ट से पता चला था कि उसकी आंतों में कुछ गंभीर गड़बड़ी थी।

मीडिया के साथ ऑपरेशन और उससे पहले लिए गए एक्सरे का एक वीडियो फुटेज साझा करते हुए हसन ने कहा, ‘कांच का गिलास उक्त मरीज के शरीर के भीतर कैसे पहुंचा, यह अभी तक एक रहस्य बना हुआ है।’

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या पूछ लिया कि पूर्व सीएम ने नहीं दिया मीडिया के सवालों का जवाब, जानिए क्या है माजरा

उन्होंने कहा, ‘जब हमने पूछा तो मरीज ने कहा कि उसने चाय पीते समय गिलास निगल लिया है। हालांकि, यह कोई ठोस व्याख्या नहीं है। इंसान की भोजन नली ऐसी किसी वस्तु के प्रवेश करने के लिए बहुत संकरी है।’

यह भी पढ़ें: लोगों को मास्क लगाने का ज्ञान देने वाले निगम के जिम्मेदार ही नहीं कर रहे नियमों का पालन, बैठक में नजर आए बिना मास्क के

हसन के मुताबिक, शुरू में एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिये कांच के गिलास को मलाशय से बाहर निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली, लिहाजा हमें ऑपरेशन करना पड़ा और मरीज की आंत की दीवार चीरकर गिलास निकालना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘उक्त मरीज अब स्थिर है। ठीक होने में समय लगने की संभावना है, क्योंकि सर्जरी के बाद मलाशय को ठीक कर दिया गया है और एक फिस्टुलर ओपनिंग बनाई गई है, जिसके माध्यम से वह मलत्याग कर सकता है।’]

यह भी पढ़ें:  रिपोर्ट कार्ड से खुलेगी विधायकों की पोल? 2023 विधानसभा चुनाव से पहले सर्वे करा रही भाजपा

हसन के अनुसार, कुछ महीनों में मरीज के पेट के ठीक होने की उम्मीद है, जिसके बाद हम फिस्टुला को बंद कर देंगे और उसकी आंतें सामान्य रूप से काम करने लगेंगी। हालांकि, ऑपरेशन के बाद मरीज को होश आ गया था, लेकिन न तो वह और न ही उसके परिवार के सदस्य मीडिया से बात करने को तैयार थे।

यह भी पढ़ें: ‘गोधन न्याय योजना’ से आत्मनिर्भर बनी महिलाएं, गोबर से ऑर्गेनिक धूप और मच्छर अगरबत्ती बनाकर कर रही मोटी कमाई