इतने दिनों के लिए सोशल मीडिया पर लगाया गया बैन, पुलिस ने इलाके में लगाई धारा 144, जानें क्या है मामला

social media ban in chapra हत्या के बाद क्षेत्र में मचा बवाल, पुलिस ने लगाई धारा 144, फेसबुक, WhatsApp और ट्वीटर पर भी लगा बैन

  •  
  • Publish Date - February 7, 2023 / 12:51 PM IST,
    Updated On - February 7, 2023 / 12:51 PM IST

social media ban in chapra: छपरा। छपरा जिले मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में बंधक बनाकर 3 युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे एक युवक की पिटाई से मौत हो गई दो वहीं बाकि 2 अन्य युवक जख्मी हो गए। जिसके बाद उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटना देखने को मिली। क्षेत्र में हुई इस मॉब लिंचिंग के बाद तनाव फैल गया है। वहीं तनाव को रोकने के लिए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है।

social media ban in chapra: पुलिस प्रशासन ने तनाव को रोकने के लिए जहां धारा 144 लगाई है इसी के साथ शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट सुविधा पर भी 8 फरवरी तक के लिए बैन लगा दिया गया है। बता दें कि एहतियात के तौर पर राज्य सरकार की तरफ से 8 फरवरी की रात 11 बजे तक 23 सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग ऐप पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा रहेगा। ऐसे में फेसबुक, ट्विटर और WhatsApp जैसे App काम नहीं करेंग।

social media ban in chapra: फिलहाल पुलिस ने युवक की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक की अगुवाई में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। दोनों मामलों (हत्या व उपद्रव/उन्माद फैलाना) के दोषियों के फरार रहने की स्थिति में तुरंत उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही जा रही है। इसके अलावा पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें