Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज, तीन नए विभागों के गठन पर लग सकती है मुहर

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई।

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 12:50 PM IST

Bihar Cabinet Meeting/Image Credit: Nitish Kumar X Handle

HIGHLIGHTS
  • बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज होने वाली है।
  • इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा।
  • कैबिनेट की बैठक में तीन नए विभागों के गठन पर लग सकती है मुहर।

Bihar Cabinet Meeting: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई, जिसमें रोजगार से जुड़े तीन नए विभागों के गठन पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के बाद यह नयी सरकार की दूसरी मंत्रिपरिषद बैठक होगी। राज्य में रोजगार सृजन को लेकर महत्वाकांक्षी योजना को गति देने की दिशा में इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।

तेजी से काम कर रही सरकार

Bihar Cabinet Meeting:  बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था। चुनाव में जीत के बाद सरकार इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए विभागीय पुनर्संरचना पर तेजी से काम कर रही है।

प्रस्तावित तीनों विभाग को लेकर होगी चर्चा

Bihar Cabinet Meeting:  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित तीनों विभाग रोजगार मिशन के लिए समन्वित ढांचा तैयार करेंगे, जिससे युवाओं को अधिक व्यवस्थित, व्यापक और त्वरित अवसर मिल सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट में जिन विभागों पर विचार होना है, वे राज्य में उद्योग, कौशल विकास, डिजिटल रोजगार और उद्यमिता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। इसके माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि कौशल प्रशिक्षण को सुदृढ़ किया जाए, औद्योगिक सहयोग बढ़ाया जाए और सरकारी रिक्तियों को तेजी से भरते हुए रोजगार के अवसरों को बहुआयामी बनाया जाए। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इन विभागों की स्थापना के बाद रोजगार सृजन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को ‘युवा-केंद्रित दृष्टिकोण’ के साथ लागू करना आसान होगा।

इन्हे भी पढ़ें:-