PM Modi Bihar Visit Today: आज बिहार में सौगातों की बहार.. PM मोदी करेंगे 13 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

बिहार में बिजली क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करते हुए, प्रधानमंत्री लगभग 6,880 करोड़ रुपये की लागत वाले बक्सर थर्मल पावर प्लांट (660x1 मेगावाट) का उद्घाटन करेंगे। इससे बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, ऊर्जा सुरक्षा में सुधार होगा और क्षेत्र की बढ़ती बिजली की माँग को पूरा किया जा सकेगा।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 07:16 AM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 07:18 AM IST

PM Narendra Modi Bihar Visit Today || Image- PMO India file

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने 13,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया
  • गया में औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन
  • बक्सर थर्मल पावर प्लांट का पीएम ने किया उद्घाटन

PM Narendra Modi Bihar Visit Today: गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। वह सुबह करीब 11 बजे बिहार के गया में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इसकी जानकारी दी है।

READ MORE: Guna Crime News: धारदार हथियार से युवक की हत्या, अज्ञात बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने शुरू की जांच

नीतीश कुमार भी होंगे साथ

उन्होंने बताया कि, कहा, “प्रधानमंत्री मोदी बोधगया के मगध विश्वविद्यालय मैदान में पहुंच रहे हैं । 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।” इसके साथ ही जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संहाय कुमार झा ने बताया, ” पीएम मोदी गया आ रहे हैं। हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं, कल गया में पूरे बिहार के लिए कई पहलों की घोषणा की जाएगी। पीएम मोदी का गया में स्वागत है ।” झा ने आगे कहा, “जब भी वह यहां आते हैं, कई उद्घाटन करते हैं और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखते हैं। इससे पहले वह मोतिहारी, सीवान और मधुबनी में थे और अब वह गया आ रहे हैं। इसलिए हम सभी उनका स्वागत करते हैं।”

औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन

PM Narendra Modi Bihar Visit Today: बता दें कि, पीएम का यह दौरा काफी अहम होगा। वे यहां कनेक्टिविटी में सुधार लाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री बिहार में एनएच-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क प्रदान करेगा। यह पुल पुराने 2-लेन वाले जीर्ण-शीर्ण रेल-सह-सड़क पुल “राजेन्द्र सेतु” के समानांतर बनाया गया है, जो कि खराब स्थिति में है, जिसके कारण भारी वाहनों को अपना मार्ग बदलना पड़ता है।

READ ALSO: All India Speakers Conference 2025: दिल्ली में जुटेंगे हर राज्य के विधानसभाओं के अध्यक्ष.. 24 अगस्त से होने जा रहा ‘अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मलेन’ का आगाज

बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन

बिहार में बिजली क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करते हुए, प्रधानमंत्री लगभग 6,880 करोड़ रुपये की लागत वाले बक्सर थर्मल पावर प्लांट (660×1 मेगावाट) का उद्घाटन करेंगे। इससे बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, ऊर्जा सुरक्षा में सुधार होगा और क्षेत्र की बढ़ती बिजली की माँग को पूरा किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एक श्रृंखला की आधारशिला भी रखेंगे।

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा कब और कहां हो रहा है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को बिहार के गया में मगध विश्वविद्यालय मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

2. पीएम मोदी किन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं?

पीएम मोदी औंटा-सिमरिया पुल परियोजना, बक्सर थर्मल पावर प्लांट और शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

3. इस दौरे में कौन-कौन से नेता पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे?

इस दौरे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और अन्य स्थानीय सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे।