बिहार विधानसभा में भारी बारिश से जलभराव, राज्य भर में नदियां उफान पर

बिहार विधानसभा में भारी बारिश से जलभराव, राज्य भर में नदियां उफान पर

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 09:09 AM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 09:08 AM IST

पटना, चार अगस्त (भाषा) बिहार विधानसभा परिसर और पटना के निचले इलाकों की कई प्रमुख सड़कों पर लगातार बारिश के कारण सोमवार को जलभराव हो गया, जबकि राज्य भर की नदियां उफान पर हैं।

सोमवार को शाम 5:30 बजे तक 20 मिलीलीटर की भारी बारिश से पॉश इलाकों सहित अधिकतर इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।

अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रैंड रोड, राजबंसी नगर, बोरिंग रोड, बेली रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग, गांधी मैदान और जमाल रोड जैसे इलाकों में जलभराव देखा गया।

बिहार की राजधानी में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण विधानसभा परिसर में जलभराव हो गया।

विधानसभा के विस्तारित भवन के एक कमरे की छत से पानी रिसने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रिस रहे पानी को इकट्ठा करने के लिए कमरे में रखी एक बाल्टी भी वीडियो में दिखाई दे रही है, जिसकी प्रामाणिकता की ‘पीटीआई भाषा’ द्वारा स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।

भारी बारिश के कारण पटना के मनेर, दानापुर, दीघाघाट घाट, गांधी घाट, बांका घाट, हाथीदह और कुछ अन्य स्थानों पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

पिछले दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद राज्य भर में अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य भर के जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

राज्य में लगभग सभी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।

हालांकि, राज्य जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक स्थिति चिंताजनक नहीं है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल