(फाइल फोटो के साथ)
पटना, आठ नवंबर (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के कार्यसमिति सदस्य और पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में अधिकारियों के साथ ‘‘गुप्त बैठकें’’ कर रहे हैं।
खेड़ा ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि ‘इंडिया’ महागठबंधन को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में स्पष्ट बढ़त मिल रही है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारे पास बूथवार और विधानसभा-वार आंकड़े हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि महागठबंधन 72 सीट पर आगे है। इसी वजह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भय का माहौल है और उनकी रैलियों एवं सभाओं की संख्या दूसरे चरण में घटाई जा रही है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन की इस बढ़त से घबराकर गृह मंत्री अमित शाह ‘‘सीसीटीवी कैमरे बंद करवाकर, लिफ्ट और ट्रैफिक रोककर अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकें’’ कर रहे हैं।
खेड़ा ने कहा, ‘‘इतना डर क्यों है कि सीसीटीवी पर कागज चिपकाकर बैठक करनी पड़ रही है? गृह मंत्री को बताना चाहिए कि आखिर क्या मजबूरी है जो इस तरह की गुप्त बैठकों की जा रही हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में ‘‘महागठबंधन के जनहित के मुद्दों’’ पर मतदान किया है और यही रुझान दूसरे चरण में भी रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि गृह मंत्री के रातों की नींद उड़ी हुई है। वह लगातार बिहार में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि वह किन अधिकारियों से बैठकें कर रहे हैं और क्यों सीसीटीवी बंद करवाए जा रहे हैं।’’
भाषा कैलाश
राजकुमार
राजकुमार