IRCTC Scam Case || Image- ANI News File
IRCTC Scam Case: नई दिल्ली: बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव के पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। मामला बहुचर्चित आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़ा है। ‘इस मामले में आज दिल्ली की कोर्ट ने लालू, राबड़ी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ धारा 420 के तहत आरोप तय कर दिए है। ऐसे में अब सबकी नजर कोर्ट की अगली सुनवाई जो कि, अगले महीने के 10 तारीख को होनी है, उसपर टिक गई है। दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनावों के बीच जारी मामले की सुनवाई को लेकर बिहार में भी सियासत तेज हो सकती है।
वही इस आरोपपत्र पर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। मीडिया से हुई बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, “यह सामान्य अदालती प्रक्रिया थी। अदालत ने आज हमें बुलाया था, और हम वहाँ गए। हम केस लड़ेंगे। हम कई दिनों से कह रहे थे कि चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, इसलिए यह सब होना ही था। फिर भी, अदालत का सम्मान करते हुए, हम कहना चाहते हैं कि हम हमेशा लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे। हमने हमेशा संघर्ष का रास्ता चुना है। बिहार की जनता जानती है कि क्या हो रहा है।”
VIDEO | On chargesheet filed against RJD chief Lalu Yadav and his family in connection with alleged IRCTC scam, RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) says, “This was the normal court procedure. The court had summoned us today, and we went there. We will fight the case. We… pic.twitter.com/PtUCrrEmCo
— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दोनों नेताओं के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है।
IRCTC Scam Case: विभा देवी नवादा विधानसभा क्षेत्र की विधायक थीं, जबकि प्रकाश वीर आरक्षित सीट राजौली से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि दोनों विधायकों ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को अपना इस्तीफा सौंपा। अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। राजद के ये दोनों नाराज विधायक 22 अगस्त को गयाजी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में पहुंचे थे, जिसके बाद से उनके सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) खेमे में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं।
विभा देवी के पति और पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव हाल में पटना उच्च न्यायालय से ‘पॉक्सो’ मामले में बरी होने के बाद जेल से बाहर आए हैं। यादव का नवादा जिले में काफी राजनीतिक प्रभाव है। वह कथित तौर पर तब नाराज हो गए थे जब पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने उनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया। उनके भाई बिनोद यादव ने तब राजद छोड़कर नवादा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। प्रकाश वीर के बारे में कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में उनकी पार्टी के नेता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव से अनबन चल रही थी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में लगातार पांच दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना, जानें मौसम का हाल
READ ALSO: रायपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा! चलती कार में अचानक लगी आग, अफरातफरी का माहौल