Maithili Thakur Bihar Assembly Election || Image- Maithili Thakur instagram
Maithili Thakur Bihar Assembly Election: पटना: लोक गायिका के रूप में देश प्रदेश और विदेशों में भी सुर्खियां बटोरने वाली, सुरीली आवाज की मल्लिका मैथिलि ठाकुर किसी परिचय की मोहताज नहीं है। भारत के सभी बड़े इवेंट्स में मैथिलि ठाकुर पूरे सम्मान से पहुँचती है और अपनी आवाज की जादू बिखेरती है। मैथिलि ठाकुर का तगड़ा फैंस फॉलोविंग भी है। उसे देखने और सुनने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। हालांकि जो नई खबर सामने आई है वह उनके गायकी से पूरी तरह अलग है।
दरअसल मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि, एनडीए गठबंधन इस साल के आखिर में प्रस्तावित बिहार विधानसभा के चुनाव में मैथिलि ठाकुर पर किस्मत आजमा सकती है। खासकर भाजपा मैथिलि ठाकुर को बिहार के किसी सीट से बतौर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन मैथिलि ठाकुर ने पिछले दिनों भाजपा नेता विनोद तावड़े और नित्यानंन्द राय से भेंट की थी। इस भेंट-मुलाकात के बाद इन अटकलों को और भी मजबूती मिलने लगी।
Maithili Thakur Bihar Assembly Election: दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने इस मुलाकात के बाद एक दिलचस्प ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, “वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं।”
उन्होंने आगे बताया “आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएँ!”
वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं।
आज गृह राज्यमंत्री @nityanandraibjp जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और… pic.twitter.com/DrFtkxQWo0
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) October 5, 2025
वही इसके जवाब में मैथिलि ठाकुर ने लिखा, ‘जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूँ। श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी”
Maithili Thakur Bihar Assembly Election: गौरतलब है कि, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता तक चुनावी मैदान में उतरकर जनता को अपने पक्ष में करने की कवायद में जुटे हुए हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी एनडीए सौगातों की झड़ी लगा रही है तो दूसरी ओर विपक्ष ने भी वादों और दावों का सिलसिला शुरू कर दिया है। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि आज शाम 4 बजे निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी। उम्मीद की जा रही है मतदान की तारीख छठ के बाद की तय हो सकती है।
इससे पहले रविवार को सीईसी ज्ञानेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाल ही में बिहार में मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम चलाया गया और हमारे सामने मौजूद बूथ लेवल अधिकारियों ने न सिर्फ अपने बूथों पर मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम किया, बल्कि बिहार के 90,217 बूथ लेवल अधिकारियों ने ऐसा काम किया जो पूरे देश में सराहनीय है। जैसे बिहार के वैशाली ने दुनिया को लोकतंत्र की राह दिखाई। आप सब मिलकर मतदाता सूची शुद्धिकरण के काम में देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता को संबोधित कर कहा, आने वाले इस चुनाव में जो चुनाव आयोग ने नई पहल शुरू की है, वह अब पूरे देश भर में भी लागू होंगी। बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं। बिहार के विधानसभा की कालावधि 22 नवम्बर तक समाप्त हो रही है और उसके पहले ही चुनाव संपन्न होंगे। चुनाव आयोग की पूरी टीम दो दिनों से बिहार में है। इस दौरान हमारी टीम ने पटना में राजनीतिक दलों, प्रशासनिक चुनाव अधिकारियों, राज्य के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), विशेष पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं।
Maithili Thakur Bihar Assembly Election: उन्होंने कहा कि BLO जब मतदाता के पास जाए तो मतदाता उन्हें अच्छे से पहचान पाए, इसके लिए उनके लिए भी ID कार्ड शुरू किए गए हैं। अब पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल जमा कर वोट देने की सुविधा की गई है। इससे पहले मोबाइल घर या कहीं और छोड़कर आना होता था। सीईसी ने बताया कि अब बिहार के अलावा देश के किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, बिहार में वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बिहार में लागू कराया जाएगा। बूथ से 100 मीटर की दूरी से हर प्रत्याशी अपने एजेंट को लगा सकते हैं। 100 परसेंट वेब कास्टिंग हर पोलिंग स्टेशन पर की जाएगी। EVM पर जो बैलेट पेपर होते हैं वो ब्लैक एंड व्हाईट होती है, जिससे पहचान में दिक्कत होती है। इसलिए बिहार के चुनाव से अब सीरियल नंबर का फ़ॉन्ट और प्रत्याशियों की फोटो कलरफुल होगा।