Bihar Chunav 2025: ”किसी सिंबल की वजह से नहीं काम की वजह से जीतते हैं”, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की पत्नी का बड़ा बयान

Bihar Chunav 2025: सम्राट चौधरी के नामांकन दाखिल करने के बाद उनकी पत्नी ममता कुमारी का बड़ा बयान सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 12:43 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 12:43 PM IST

Bihar Chunav 2025/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
  • सम्राट चौधरी की पत्नी ममता चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।
  • ममता ने कहा - किसी सिंबल की वजह से नहीं काम की वजह से जीतते हैं।

Bihar Chunav 2025: पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही है और प्रत्याशी नामांकन भी दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में तारापुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवाद और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सम्राट चौधरी के नामांकन दाखिल करने के बाद उनकी पत्नी ममता कुमारी का बड़ा बयान सामने आया है। ममता कुमारी ने कहा कि हमारे परिवार के लोग अपने काम की वजह से चुनाव जीतते हैं, किसी सिंबल की वजह से नहीं। एनडीए में हैं तो एनडीए की जीत होगी। हमारे परिवार के लोग सिर्फ काम करते हैं।

ममता कुमारी ने अपने बयान में आगे कहा कि जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में काफी काम हुआ है। यहां तो 24 घंटे काम होता है। पति को लेकर उन्होंने कहा, “ये पूरे बिहार के हैं, किसी क्षेत्र के नहीं हैं। इनको पूरे बिहार को देखना है, इनके लिए मैं यहां आई हूं।”

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 17 October: धनतेरस से पहले 97000 रुपए तोला हुआ सोने का भाव, अचानक आई गिरावट के बाद खरीददारों की हो गई चांदी 

तारापुर को मैंने सींचा: शकुनी चौधरी

Bihar Chunav 2025: सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने चुनाव को लेकर कहा कि, ”तारापुर को मैंने बहुत सींचा है, यहां कितने लड़ाई-झगड़े थे, सब को मैंने खत्म किया। जातीय टेंशन को खत्म किया है और फिर उसी समय दो-दो दंगे हुए। 1989 का दंगा आपको याद होगा और फिर 2002 में भी दंगा हुआ। इस दौरान मैंने कोई नुकसान होने नहीं दिया, सारे लोगों को सुरक्षित रखा। सभी लोगों से ऐसा प्यार दिया कि वो अभी भी दिल में है।” शकुनी चौधरी ने आगे कहा, ”तारापुर में सम्राट चौधरी को मुझसे ज्यादा प्यार मिलेगा, क्योंकि लोगों ने बचपन से ही उसको देखा है, लोगों ने पहचाना है। सभी जगह हर मामले में सम्राट जनता के साथ जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Gwalior News: भाभी ने किया देवर के साथ शर्मनाक कांड! पहले कमरे में बुलाया, फिर महिला साथी के संग… ऐसे हुआ सनसनीखेज मामले का खुलासा

जनता के हाथ में है जीत: शकुनी चौधरी

Bihar Chunav 2025: शकुनी चौधरी ने महागठबंधन की ओर से जीत के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, ‘प्रजातंत्र में सभी को अपनी जीत का दावा करने का अधिकार है। सभी लोग मेहनत करते हैं, लेकिन जीत जनता के हाथ में है। जनता जिसे ताकत देगी वही विधायक बनेगा।