Gang Rape: मां के सामने बेटी से किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर लगी बेशर्मी की पंचायत, जानें पूरा मामला…

Gang rape of Daughter: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकर आपके भी रोंगटें खड़े हो जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 08:46 PM IST

Gang rape of daughter

Gang rape of Daughter : मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकर आपके भी रोंगटें खड़े हो जाएंगे। बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। जहां एक मां के सामने ही उसकी बेटी को सरेआम सामूहिक दुष्कर्म किया गया। वहीं इस दिल दहला वाले मामले की एफआईआर पांच महीने बाद दर्ज कराई गई है।

Read more: Ananya Pandey Hot Photos: अनन्या पांडे ने लगाया ग्लैमरस अदाओं का तड़का, ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बरपाया कहर

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीड़ितों के परिजनों को थाना जाने से भी रोका गया और पूरे परिवार को गांव से बाहर निकालने की धमकी दी गई। अब मामला थाने में पहुंचने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अहियापुर थाना में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मां के सामने एक स्कूली छात्रा के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

मां को पेड़ से बांध दिया

मिली जानकारी के अनुसार, बीते साल 20 अगस्त को पीड़िता अपनी मां के साथ बाजार से सब्जी लेने के बाद घर लौट रही थी, तभी आरोपियों ने चाकू दिखाकर दोनों को लीची के बगीचे में ले गए। इसके बाद आरोपियों ने मां को लीची के पेड़ से बांध दिया और उसकी आंखों के सामने दो युवकों ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने गांव में पंचायत करने की बात कर पीड़िता को थाना जाने से रोक दिया। मां औ पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि वह अगर थाने गए तो पूरे परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।

Read more: Cyber Fraud: कूरियर बॉय के कॉल आते ही अकाउंट से उड़ गए 52 लाख रुपए, जानें कैसा लगा चूना… 

पंचायत वालों को भी आरोपी बनाया गया

Gang rape of Daughter: अहियापुर के थाना प्रभारी रोहन कुमार ने कहा कि पीड़िता के बयान के बाद गैंगरेप के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस ने भी पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पंचायत करने वालों को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें