Bride Groom video Viral: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के बाद अनकंट्रोल हुआ दूल्हा, मंदिर में ही कर दिया कांड, सामने आया ‘लव’ मैरिज का वीडियो

Bride Groom video Viral: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के बाद अनकंट्रोल हुआ दूल्हा, मंदिर में ही कर दिया कांड, सामने आया 'लव' मैरिज का वीडियो

  •  
  • Publish Date - February 4, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - February 4, 2025 / 04:38 PM IST

Bride Groom video Viral: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के बाद अनकंट्रोल हुआ दूल्हा / Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • शादी के तुरंत बाद दारोगा ने दुल्हन को मारा थप्पड़
  • महिला सिपाही ने SP से शिकायत की
  • घटना का वीडियो पर सोशल मीडिया में भारी नाराजगी

नवादा: Bride Groom video Viral शादियों का सीजन शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तर​ह के वीडियो सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ नोक-झोंक वाले मजेदार वीडियो हैं तो शर्मनाक भी होते हैं। विवादित वीडियो की इस कड़ी में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

Read More: Mahakumbh Amrit Snan: महाकुंभ में जयकारों के बीच अमृत स्नान, हर-हर गंगे से गूंजा घाट, श्रद्धालुओं पर पुष्प की वर्षा

Bride Groom video Viral दरअसल मामला बिहार के नवादा जिले का है, जहां पुलिस विभाग में तैनात एसआई और महिला सिपाही की शादी हुई। जानकारी के अनुसार मुंगेर के धरहरा गांव के दारोगा सचिन कुमार और कटिहार के कुरसेला की रहने वाली महिला सिपाही ने प्रेम विवाह किया था। महिला सिपाही और दारोगा दोनों एक ही थाने में तैनात थे। दोनों ने शोभनाथ मंदिर में सादगी से शादी की। पुजारी के सामने फेरे लेने और सिंदूरदान के बाद ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दारोगा ने गुस्से में आकर महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। यह सब मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के सामने हुआ।

Read More: Raipur Star Airlines Flight: रायपुर के हवाई सफर में ‘स्टार एयर’ की एंट्री.. झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए शुरू की नई उड़ाने, देखें पूरा शेड्यूल..

महिला सिपाही को थप्पड़ मारने की घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। महिला सिपाही ने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी। उसने एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। महिला सिपाही की शिकायत पर एसपी अभिनव धीमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया।

Read More: Kia Car Sales in January: Kia India ने Syros के लॉन्च होते ही किया धमाका, 2025 की शुरुआत में ही बेची 25,025 गाड़ियां

एसपी ने बताया कि अपनी पत्नी को थप्पड़ मारकर पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। इसलिए दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस घटना से पुलिस विभाग की छवि को धक्का लगा है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपनी ही पत्नी के साथ की गई इस बदसलूकी की लोग निंदा कर रहे हैं।

Read More: UCC in Indian States: उत्तराखंड के बाद अब इस भाजपा शासित राज्य में UCC लागू करने की तैयार में सरकार!.. CM ने किया कमेटी का ऐलान

 

 

नवादा में किस पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है?

दारोगा सचिन कुमार, जिन्होंने अपनी महिला सिपाही पत्नी को शादी के तुरंत बाद थप्पड़ मार दिया।

इस घटना के बाद क्या कार्रवाई हुई है?

SP अभिनव धीमान ने दारोगा सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

घटना कहां की है और कब हुई?

यह घटना बिहार के नवादा जिले के शोभनाथ मंदिर में हुई, जहां दारोगा और महिला सिपाही ने शादी की थी।

क्या इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है?

महिला सिपाही ने लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर क्या प्रतिक्रिया है?

लोगों में भारी नाराजगी है और पुलिस अधिकारी के इस कृत्य की कड़ी आलोचना हो रही है।