राजग और महागठबंधन के दिग्गज सोमवार को बिहार में करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार

राजग और महागठबंधन के दिग्गज सोमवार को बिहार में करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 10:36 AM IST

पटना, तीन नवम्बर (भाषा) चुनाव की सरगर्मी से तपते बिहार में सोमवार को सियासी दिग्गजों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी सोमवार को सोनबरसा और लखीसराय में दो चुनावी सभाएं करेंगी और रोसड़ा में रोड शो में शामिल होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सहरसा और कटिहार जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे वैशाली में एक जनसभा करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिनभर के दौरे में शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में जनसभाएं करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को पटना, सारण और मुजफ्फरपुर में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को पटना में भव्य रोड शो किया था और भोजपुर तथा नवादा में लगातार दो जनसभाओं को संबोधित किया था।

राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवम्बर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को की जाएगी।

भाषा कैलाश मनीषा

मनीषा