Government compensation news: मिलेगा चार-चार लाख रुपये का मुआवजा.. राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान, CMO ने जताया दुःख

Government compensation news: एकमा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'ग्रामीणों के अनुसार, बच्चे अचानक फिसलकर पानी में गिर गए और डूब गए...बाद में शवों को बाहर निकाला गया।' उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उज्ज्वल कुमार, तान्या कुमारी और सोनू कुमारी के रूप में हुई।

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 06:59 AM IST
HIGHLIGHTS
  • तीन बच्चों की डूबकर मौत
  • सरकार ने चार लाख मंजूर
  • सीएम ने जताया गहरा दुख

Government compensation news: पटना: बिहार के सारण जिले में तालाब में तीन बच्चों की डूबने से मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को एकमा थाना क्षेत्र के धनौती गांव में उस समय हुई, जब बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। तीनों बच्चे एक दूसरे के दूर के रिश्तेदार थे।

Bihar Latest News in Hindi: CMO ने हादसे पर जताया दुःख

Government compensation news: एकमा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ग्रामीणों के अनुसार, बच्चे अचानक फिसलकर पानी में गिर गए और डूब गए…बाद में शवों को बाहर निकाला गया।’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उज्ज्वल कुमार, तान्या कुमारी और सोनू कुमारी के रूप में हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘मुख्यमंत्री ने तीनों बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने तीनों बच्चों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की।’

Q1. सारण में हुई दुर्घटना कैसे हुई?

बच्चे खेलते समय फिसलकर तालाब में गिर गए और डूबकर उनकी मौत हुई।

Q2. सरकार ने पीड़ित परिवारों को कितनी सहायता दी?

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक बच्चे के परिवार को चार लाख रुपये की सहायता दी।

Q3. मृत बच्चों की पहचान क्या है?

उज्ज्वल कुमार, तान्या कुमारी और सोनू कुमारी के रूप में पहचान हुई है।