Bihar Mai Bahan Yojana in Hindi || Image- IBC24 News File
Bihar Mai Bahan Yojana in Hindi: पटना: राजधानी तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा- अगर हमारी सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत 1 साल की पूरी राशि 30 हजार रुपए एक साथ महिलाओं के खाते में 14 जनवरी को भेजेंगे। साथ ही जीविका दीदी कम्युनिटी मोबिलाइजर को स्थायी करेंगे। उन्हें 2 हजार हर महीने देंगे। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। सरकारी कर्मियों की पोस्टिंग गृह जिला से 70 किमी के अंदर ही होगी।
’माई बहिन मान योजना’ को ’ महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) ने बिहार की महिलाओं के लिए शुरू किया है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत बिहार की महिलाओं को प्रत्येक महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
माई बहिन मान योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह योजना महिलाओं को सामाजिक तौर पर मजबूत करेगी, महिलाएं आर्थिक और सामाजिक निर्णयों को लेने के लिए भी आत्मनिर्भर बनेगी।
योजना के तहत बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही ज़रूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाएंगे। इस आगामी योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को दिए गए नंबर 8800023525 पर मिस्ड कॉल करना हैं और कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपना फॉर्म भरना है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज चुनावी प्रचार थम जाएगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर यानी गुरुवार को संपन्न होगा। इस चरण में बिहार के कुल 243 में से 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सभी सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
Bihar Mai Bahan Yojana in Hindi: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मैदान में उतरे 1,303 उम्मीदवारों में से 423 (32 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 354 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) और ‘बिहार इलेक्शन वॉच’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस आपस में ही लड़ रहे हैं, जबकि गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के “पापों को छिपाने” की कोशिश कर रहे हैं।
सहरसा और कटिहार में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस और राजद के परिवार विदेश यात्राओं और विदेशी पर्व मनाने में रुचि रखते हैं, लेकिन उन्हें अयोध्या में राम मंदिर जाने का समय नहीं मिलता और वे छठ पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं।” प्रधानमंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल उन वीडियो से जुड़ा माना जा रहा है, जिनमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने पोते-पोतियों के साथ ‘हैलोवीन’ का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।
Bihar Mai Bahan Yojana in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यदि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी, तो वह राज्य से ‘घुसपैठियों’ को बाहर खदेड़ देगी और उनकी संपत्ति गरीबों में बांट देगी। बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद के तेजस्वी यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार किया और उन्हें “गांधी जी के तीन बंदरों” की तर्ज पर “INDIA गठबंधन के तीन बंदर” बताया।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “महात्मा गांधी के तीन बंदर बुराई को न देखते थे, न सुनते थे और न बोलते थे। लेकिन आज के तीन बंदर हैं — ‘पप्पू’, जो राजग सरकार का अच्छा काम नहीं देखता; ‘टप्पू’, जो उसे सुनना नहीं चाहता; और ‘अक्कू’, जो इसके बारे में बोलते समय सच स्वीकार नहीं करता।”