Home » Bihar » Contract Employees Regularization News Today: All Samvida Karmchari will Permanent Soon
Contract Employees Regularization News Today: एक भी संविदा कर्मचारी नहीं रहेगा अनियमित, नियमितीकरण को लेकर बड़ा फैसला, सरकार ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Contract Employees Regularization News Today: एक भी संविदा कर्मचारी नहीं रहेगा अनियमित, नियमितीकरण को लेकर बड़ा फैसला, सरकार ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Publish Date - May 12, 2025 / 09:58 AM IST,
Updated On - May 12, 2025 / 09:58 AM IST
Contract Employees Regularization News Today: एक भी संविदा कर्मचारी नहीं रहेगा अनियमित / Image Source: IBC24 Customized
HIGHLIGHTS
50 हजार संविदा कर्मियों को मिलेगा स्थायी दर्जा
सामान्य प्रशासन विभाग की दो उच्च स्तरीय बैठकें पूरी
वेतन, प्रमोशन, पेंशन और स्थानांतरण जैसे सभी लाभ मिलेंगे सरकारी कर्मियों की तरह
पटना: Contract Employees Regularization News Today संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा अब देशव्यापी बनते जा रहा है। देशभर से नियमितीकरण की मांग उठने लगी है। ये मुद्दा देश के उच्च सदन राज्यसभा तक पहुंच चुका है। हालांकि कई राज्य ऐसे हैं जहां की सरकार ने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर पहल की है। इसी बीच खबर आ रही है कि सभी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर सरकार ने फैसला ले लिया है। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में दो अहम बैठकें हो चुकी है।
Contract Employees Regularization News Today मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए प्रदेश सरकार तैयारी कर रहा है। चुनाव से पहले सरकारी और संविदा कर्मचारियों को लुभाने के लिए सरकार कई अहम फैसले लेने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में सीएम नीतीश सरकार और अधिकारियों के बीच दो बैठकें हुईं हैं जिसमें संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर चर्चा हुई है।
संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर पूर्व मुख्य सचिव एके चौधरी की अध्यक्षता में उच्च समिति का गठन 24 अप्रैल 2015 को किया गया था। इस समिति का शुरुआती कार्यकाल 3 महीने का था, लेकिन साल-दर-साल दर्जनों कार्यकाल विस्तार के साथ समिति 2020 तक काम करती रही। कमेटी ने संविदा कर्मियों की संविदा सीमा 60 साल तक करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे सरकार ने मान लिया था, लेकिन सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दे पाई थी। अब सरकारी कर्मचारी बनाने का ऐलान हो सकता है।
बात करें प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की तो यहां बिहार में सीएम सचिवालय से लेकर प्रखंड स्तर पर 50 हजार से अधिक कर्मी ठेके पर तैनात हैं। चुनाव से पहले सरकार इन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा देगी। सामान्य प्रशासन विभाग के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस पर दो दौर की बैठकें हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, डाटा एंट्री ऑपरेटर को क्लर्क पद पर सैटल किया जा सकता है।
नियमितीकरण के बाद मिलेंगे ये फायदे
LDC यानी लोअर डिवीजन क्लर्क कहा जाएगा।
इनका वेतनमान मैट्रिक्स लेवल-4 का हो जाएगा। यानी मूल वेतन वेतन 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक हो सकता है
हर साल इंक्रीमेंट का फायदा होगा
साल में दो बार DA इजाफा होगा और 8 साल पर प्रमोशन मिलेगा
सरकारी सेवा के दौरान मौत पर पति, पत्नी या बच्चे को सरकारी नौकरी मिलेगी
सरकारी क्वार्टर या फिर हाउस रेंट मिलेगा
अंतर जिला और जिले के अंदर ट्रांसफर
न्यू पेंशन स्कीम के तहत बिहार सरकार मूल वेतन और महंगाई भत्ता को जोड़कर उसके कुल राशि का 14 प्रतिशत योगदान मिलेगा