Bihar Vidhansabha Chunav 2025/ image source: IBC24
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: पटना: बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। गुरुवार को विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक राज्य में 13.13% मतदान दर्ज किया गया। मतदान के शुरुआती घंटों में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया, कई जगहों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।
पहले चरण का यह मतदान बिहार की राजनीतिक दिशा और दशा दोनों तय करने वाला माना जा रहा है, क्योंकि इस चरण में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: इसी बीच जन शक्ति जनता दल (Janshakti Janata Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना में मतदान करने के बाद बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
“किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे। जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है। विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है। विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन और संपूर्ण क्रांति की है।”तेज प्रताप ने आगे कहा, “जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे। बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि सिर्फ कुर्सी के लिए राजनीति करें।” उनका बयान राज्य की राजनीति में नई चर्चा का विषय बन गया है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: इस चरण में करीब 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें पुरुष, महिलाएँ और पहली बार वोट डालने वाले युवा बड़ी संख्या में शामिल हैं। कुल 1,314 उम्मीदवार इस चरण में मैदान में हैं, जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: पहले चरण की सभी 121 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। एनडीए के 121 और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा जनसुराज पार्टी के लिए भी यह चरण उसकी राजनीतिक जमीन का बड़ा इम्तिहान है।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, पहले चरण का मतदान बिहार की सत्ता के समीकरणों पर निर्णायक प्रभाव डालेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी इसी चरण में ईवीएम में बंद हो रही है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। युवा और महिलाएँ बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और महिलाओं के लिए विशेष “पिंक बूथ” भी बनाए गए हैं।
पहले चरण के इस मतदान में जनता का जोश और नेताओं के बयान दोनों ही इस बात की ओर संकेत कर रहे हैं कि बिहार की जनता इस बार बदलाव और विकास के मुद्दों पर वोट देने के मूड में है। अब सबकी नज़रें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब मतगणना के बाद यह तय होगा कि जनता ने किसे अपना नेता चुना है।