Bihar Assembly Speaker/Image Source: IBC24
पटना: Bihar Assembly Speaker: बिहार की राजनीति में एक अहम बदलाव के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गया शहर से लगातार नौ बार के विधायक डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया है। वे वर्तमान विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य भी हैं।
डॉ. प्रेम कुमार ने 1990 में पहली बार गया शहर सीट से जीत दर्ज की थी और तब से लेकर अब तक वे कभी चुनाव नहीं हारे हैं। हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। लगभग 35 वर्षों से जनता का विश्वास हासिल करते आ रहे प्रेम कुमार इससे पहले नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं।
Bihar Assembly Speaker: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। इस मौके अपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अलग अलग NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और राजग के दिग्गज नेता मंच पर मौजूद है।