Rabri Devi New Residence Allotted || Image- ThePrint Hindi FILE
Rabri Devi New Residence Allotted: पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को नया सरकारी आवास आवंटित किया। विभाग के आदेश के अनुसार राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 में किया गया है। यह आवास उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे के तहत दिया गया है, जबकि अभी तक 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री कोटे का आवास उनके नाम से आवंटित था।
Rabri Devi New Residence Allotted: भवन निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार को मंत्रियों और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए सरकारी आवासों का आवंटन जारी किया गया। विभाग के संयुक्त सचिव-सह-भू-संपदा पदाधिकारी शिव रंजन द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राबड़ी देवी अब नेता प्रतिपक्ष पद पर हैं, इसलिए नियमों के अनुसार उनका आवास परिवर्तन आवश्यक है।
राबड़ी देवी वर्ष 2005 से 10 सर्कुलर रोड में रह रही थीं लेकिन अब उन्हें इसे खाली करना होगा। हार्डिंग रोड स्थित नया आवास वीआईपी जोन में है और नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित सुरक्षा और सुविधाओं के अनुरूप है। साथ ही, नयी सरकार के गठन के बाद मंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को भी मंगलवार को सरकारी आवास आवंटित कर दिए गए। भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंत्रियों को उनके विभाग और सुरक्षा आवश्यकताओं के आधार पर हार्डिंग रोड, स्ट्रैंड रोड, डाकबंगला, देश रतन मार्ग और सचिवालय क्षेत्र में स्थित आवास दिए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पांच देशरत्न मार्ग स्थित उच्च श्रेणी का आवास आवंटित किया गया है, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं उपमुख्यमंत्री एवं खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा को तीन स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी बंगला आवंटित किया गया है।
Rabri Devi New Residence Allotted: वही सरकार के इस आदेश पर राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। रोहिणी ने लिखा “सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक क़द का ही सम्मान रखते।”