Publish Date - October 5, 2025 / 09:27 AM IST,
Updated On - October 5, 2025 / 09:27 AM IST
Bihar News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
बिहार में आंधी-बारिश का कहर,
24 घंटे में 22 लोगों की मौत,
ठनका और पेड़ गिरने से हुईं घटनाएं,
पटना: Bihar News: बिहार में पिछले 24 घंटे में मौसम ने जमकर कहर बरपाया। तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात (ठनका) और पेड़ गिरने से राज्यभर में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 16 लोगों की जान ठनका गिरने से गई जबकि 6 लोगों की मौत पेड़ गिरने की घटनाओं में हुई।
प्राकृतिक आपदा से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में जहानाबाद से 3 मौतें दर्ज की गई हैं। भोजपुर, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण से 2-2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सरन, गोपालगंज, खगड़िया, किशनगंज और नालंदा में 1-1 व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है।
Bihar News: प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भी अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ग्रामीण इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।