Ujjain News/Image Source: IBC24
उज्जैन: Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। धवन ने इस दौरान भगवान महाकाल की भस्म आरती में भी भाग लिया और दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यह श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र माना जाता है।
दर्शन के बाद शिखर धवन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की बहुत अच्छा लगा। मुझे बहुत आनंद आया महाकाल जी की आरती में आकर। यहां आने से बहुत शक्ति मिलती है बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी के साथ रहे।
Ujjain News: शिखर धवन का यह दौरा धार्मिक आस्था का प्रतीक माना जा रहा है। वे अक्सर अपने आध्यात्मिक पक्ष को सार्वजनिक तौर पर व्यक्त करते रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने धवन के आगमन पर उनका स्वागत किया और उन्हें महाकालेश्वर जी का प्रसाद भेंट किया। धवन के इस दौरे को लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
#WATCH उज्जैन, मध्य प्रदेश: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा, “बहुत अच्छा लगा। मुझे बहुत आनंद आया महाकाल जी की आरती में आकर। यहां आने से बहुत शक्ति मिलती है… बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी के साथ रहे।” https://t.co/tXGcC8QFrC pic.twitter.com/snSqcSLEdw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025