Bihar Vidhansabha Chunav 2025: नीतीश कुमार जल्द देने वाले हैं अपने पद से इस्तीफा, जल्द बिहार को मिलने वाला है नया मुखिया, शपथग्रहण की तारीख तय…

सूत्रों की माने तो 19 या 20 नवंबर को नए मंत्रियों और मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 12:34 PM IST

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित हुए।
  • एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया।
  • महागठबंधन को मात्र 35 सीटें मिलीं।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए ( NDA) ने भले ही बहुमत से सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। सूत्रों की माने तो 19 या 20 नवंबर को नए मंत्रियों और मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है। आगामी 22 नवंबर तक वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल है, इसलिए नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जा रही है।

14 नवंबर को आए थे रिजल्ट

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया गया, जिसमें एनडीए ने कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटों का भरोसा मिला है। एनडीए के भीतर, बीजेपी ने 89 सीटें, जेडीयू ने 85 सीटें, और एलजेपी ने 19 सीटें जीती हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन में आरजेडी को 25 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर ही सफल हो सकी।

मंत्री-प्रतिनिधियों के बीच रणनीतिक बैठकें जारी

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सरकार गठन की जल्दबाज़ी का कारण विधानसभा की समयसीमा का अंतिम पड़ाव है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले पार्टी नेताओं और मंत्री-प्रतिनिधियों के बीच रणनीतिक बैठकें हो रही हैं, ताकि नई टीम का ऐलान, विभागीय बंटवारा और सरकार संचालन की रूपरेखा तैयार की जा सके।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद एनडीए और उसकी घटक पार्टियों के समर्थकों में उत्साह की लहर है। विपक्षी महागठबंधन के लिए यह चुनौती बड़ी है, उसे अब भविष्य की रणनीति तय करनी होगी कि वह जनता को कैसे पुनः विश्वास में लाए।

इन्हें भी पढ़ें :-

Shahdol Crime News: पुलिस अफसर बनकर आया युवक!.. भरोसा जीता और कर दिया बड़ा कांड… CCTV फुटेज से सामने आया चौंकाने वाला सच

National Press Day: राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज, सीएम योगी, रेखा गुप्ता समेत दिग्गज नेताओं ने दी शुभकामनाएं

बिहार चुनाव 2025 में किस गठबंधन को बहुमत मिला?

इस चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया और 202 सीटों पर जीत दर्ज की।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम कब होगा?

सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 नवंबर को होने की संभावना है।

एनडीए में कौन-सी पार्टियों ने कितनी सीटें जीती हैं?

बीजेपी ने 89 सीटें, जेडीयू ने 85 सीटें और एलजेपी ने 19 सीटें जीती हैं।