Compensation on Deaths: गाज से मारे गये लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा.. CM ने किया ऐलान, मौत पर जताया दुःख

खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 12:59 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 12:59 PM IST

Compensation of Rs 4 lakh each on deaths || Image By- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • वज्रपात से बिहार में कई जिलों में मौतें हुईं।
  • मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को चार लाख देने का ऐलान।
  • नीतीश कुमार ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।

Compensation of Rs 4 lakh each on deaths: पटना: बिहार में बिगड़े मौसम के बीच आसमानी बिजली का कहर जारी है। पिछले दिनों वज्रपात से बेगूसराय में 05, दरभंगा में 04, मधुबनी में 03 एवं समस्तीपुर में 01 व्यक्ति की मौत हो गई थी। इन मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Read More: CM Mohan Yadav on Mahavir Jayanti: सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी महावीर जयंती की बधाई, कहा – ‘हिंसा और सद्भावना का संदेश..’

Compensation of Rs 4 lakh each on deaths: मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।